जबलपुर।यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की वतन वापसी के लिए अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया ने सरकार को सुझाव दिया है कि, यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को रोमानिया हंगरी और पोलैंड के रास्ते से भारत सुरक्षित लाया जा सकता है. बशर्ते इसके लिए सरकार को परिवहन की उचित व्यवस्था करनी होगी.
युद्ध का खामियाजा भुगत रहे भारतीय छात्र
प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि, युद्ध के हालातों के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र अपने स्तर पर पोलैंड, हंगरी और रोमानिया के रास्ते से वतन वापसी की कवायद में जुटे हैं, लेकिन परिवहन की उचित व्यवस्था न होने से वे भारी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. लिहाजा सरकार को चाहिए कि ऐसे समय में बसों को किराए पर लेकर भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकाला जाए, छात्रों को लाए जाने वाले बसों में किस देश का झंडा हो इसको लेकर भी भारत सरकार को रूस से बात करने की जरूरत है. प्रवीण तोगड़िया ने कहा है कि युद्ध से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं जिसका खामियाजा यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र भुगत रहे हैं.