मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

प्रवीण तोगड़िया की भारत सरकार को सलाह, यूक्रेन के इन रास्तों के जरिए छात्रों को लाएं वापस

यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की वतन वापसी के लिए अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया ने सरकार को सुझाव दिया है कि, यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को रोमानिया हंगरी और पोलैंड के रास्ते से भारत सुरक्षित लाया जा सकता है.

Praveen Bhai Togadia in jabalpur
प्रवीण तोगड़िया की भारत सरकार को सलाह

By

Published : Mar 4, 2022, 4:55 PM IST

जबलपुर।यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की वतन वापसी के लिए अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया ने सरकार को सुझाव दिया है कि, यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को रोमानिया हंगरी और पोलैंड के रास्ते से भारत सुरक्षित लाया जा सकता है. बशर्ते इसके लिए सरकार को परिवहन की उचित व्यवस्था करनी होगी.

प्रवीण तोगड़िया की भारत सरकार को सलाह

युद्ध का खामियाजा भुगत रहे भारतीय छात्र
प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि, युद्ध के हालातों के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र अपने स्तर पर पोलैंड, हंगरी और रोमानिया के रास्ते से वतन वापसी की कवायद में जुटे हैं, लेकिन परिवहन की उचित व्यवस्था न होने से वे भारी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. लिहाजा सरकार को चाहिए कि ऐसे समय में बसों को किराए पर लेकर भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकाला जाए, छात्रों को लाए जाने वाले बसों में किस देश का झंडा हो इसको लेकर भी भारत सरकार को रूस से बात करने की जरूरत है. प्रवीण तोगड़िया ने कहा है कि युद्ध से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं जिसका खामियाजा यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र भुगत रहे हैं.

वीडियो में देखें कैसे यूक्रेन में फंसे छात्रों को बाहर निकाल रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ?

यूपी में 'जनता की सरकार'
जबलपुर में हिंदू साथी सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव को लेकर संतुलित बयान दिया. उन्होंने कहा है कि, जीत किसी की भी हो लेकिन सरकार उत्तर प्रदेश की जनता की बनने जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details