जबलपुर।संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर की 131वीं जयंती (ambedkar jayanti 2022) पर दलितों को साधने की सियासत तेज रही. आलम यह है कि, कांग्रेस और भाजपा बाबा साहब को अपना बताने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की राजधानी से लेकर ग्राम पंचायत तक धूमधाम से अंबेडकर जयंती मना रही है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस भी बाबा साहब के अनुयायियों के साथ कार्यक्रम में शामिल होकर भीमराव अंबेडकर को अपना बताने में जुटी रही.(Babasaheb ambedkar jayanti 2022)
कांग्रेस बाबा साहब की विरोधी:बाबा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने कांग्रेस के अंबेडकर जयंती मनाने पर तंज कसा. सांसद राकेश सिंह ने कहा कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब का विरोध किया है. अच्छा है कांग्रेस को अब सद्बुद्धि आ गई है, राकेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब को कभी चुनाव नहीं जीतने दिया. जब-जब भीमराव अंबेडकर चुनाव मैदान में आए तब-तब कांग्रेस ने उनके खिलाफ प्रत्याशी उतारकर उनका विरोध करने का काम किया. कांग्रेस को डर था कि बाबा साहब जैसा व्यक्तित्व चुनाव जीत जाएगा. तो सारा देश उनके पीछे खड़ा हो जाएगा.(Politics heats in Jabalpur)