मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

राज्यसभा सांसद विवेक तंखा के ट्वीट से गरमाई राजनीति, राकेश सिंह ने किया पलटवार - Jabalpur

रक्षा मंत्री से फोन पर हुई बातचीत के आधार पर राकेश सिंह का कहना है कि डिफेंस क्लस्टर को लेकर रक्षा मंत्री ने तन्खा को कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया है.ऐसे में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तंखा का ट्वीट करना आश्चर्य वाली बात है.

rakesh singh
राकेश सिंह ने किया पलटवार

By

Published : Jan 10, 2020, 3:54 AM IST

जबलपुर। संस्कारधानी में डिफेंस क्लस्टर बनाए जाने की चर्चाएं कई बार सामने आई हैं लेकिन राज्यसभा सांसद विवेक तंखा के एक ट्वीट के बाद राजनीति गरमा गई है. इस बार हुई चर्चा राजनीतिक श्रेय लेने से जुड़ी हुई मानी जा रही है. राज्यसभा सांसद विवेक तंखा द्वारा जबलपुर को डिफेंस क्लस्टर मिलने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को बधाई देने एवं इसके लिए खुद को श्रेय देने का ट्वीट सामने आया है. जिसके बाद जबलपुर सांसद राकेश सिंह का बयान सामने आया है.

राकेश सिंह ने किया पलटवार


राकेश सिंह का कहना है कि इस मामले को लेकर उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से फोन पर बात की तो बातचीत में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डिफेंस क्लस्टर पर कांग्रेस के प्रचार पर आश्चर्य जताया है.

रक्षा मंत्री से फोन पर हुई बातचीत के आधार पर राकेश सिंह का कहना है कि डिफेंस क्लस्टर को लेकर रक्षा मंत्री ने तन्खा को कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया है बल्कि विवेक तन्खा किसी वैवाहिक कार्यक्रम का निमंत्रण देने रक्षा मंत्री के पास गए थे. इस दौरान उन्होंने डिफेंस कलस्टर को लेकर भी जिक्र किया जिस पर कोई ठोस बातचीत एवं फैसला नहीं लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details