मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

रेत खनन रोकने के लिए पुलिस हुई अलर्ट, ग्रामीण क्षेत्रों में निकाला जाएगा फ्लैग मार्च - जबलपुर में रेत खनन

जबलपुर के ग्रामीण क्षेत्र में लगातार हो रहे अवैध रेत खनन को रोकने के लिए पुलिस ने अब ग्रामीण क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है. नर्मदा नदी की सीमा से लगे बरगी, शहपुरा, तिलवारा, भेड़ाघाट के आसपास चौकसी करते हुए फ्लैग मार्च निकाला.

jabalpur news
जबलपुर पुलिस

By

Published : Jun 15, 2020, 1:23 PM IST

जबलपुर। जबलपुर के ग्रामीण क्षेत्र में एक तरफ लगातार हो रहे रेत के अवैध उत्खनन से पुलिस परेशान है, तो दूसरी तरफ नेताओं के कार्यक्रम में टूटती सोशल डिस्टेंसिंग भी मुसीबत बनी हुई है. ऐसे में अब जबलपुर पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्र में फ्लैग मार्च करने की बात कही है. जबकि अवैध रेत खनन रोकने के लिए भी पुलिस कड़े कदम उठाएगी.

जबलपुर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

नर्मदा नदी की सीमा से लगे बरगी, शहपुरा, तिलवारा, भेड़ाघाट के आसपास लंबे समय से अवैध रेत का उत्खनन हो रहा है. इतना ही नहीं हाल ही में वर्चस्व को लेकर पूर्व बीजेपी विधायक के द्वारा निकाली गई रैली पर यह कहा गया कि रेत खनन के मुद्दे पर यह रैली निकाली गई थी. ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस अब अलर्ट मोड में आ गई है. जैसे ही पुलिस को सूचना मिलेगी किस स्थान पर रेत का अवैध खनन हो रहा है वैसे ही मौके पर पहुंचकर पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी.

पुलिस अवैध खनन रोकने और बिना जिला प्रशासन की अनुमति के द्वारा किए जा रहे शक्ति प्रदर्शन को देखते हुए अब ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस रोजाना ही फ्लैग मार्च करेगी. जबलपुर रेंज के आईजी भगवत सिंह चौहान के निर्देश पर जिले के तमाम ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला और लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details