मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Jabalpur Sex Racket exposes पिता, पुत्र और बहू चला रहे थे देह व्यापार अड्डा, मंबई, नागपुर से आती थीं कॉलगर्ल, 10 गिरफ्तार - Jabalpur Sex Racket ten accused arrested

जबलपुर संजीवनी नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देह व्यापार के अवैध करोबार का भंडाफोड़ किया है, जहां से पुलिस ने पिता, पुत्र और बहू समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. Jabalpur Sex Racket

Jabalpur Sex Racket
जबलपुर सेक्स रैकेट

By

Published : Aug 17, 2022, 5:26 PM IST

जबलपुर। संजीवनी नगर पुलिस ने गत रात जसूजा सिटी धनवंतरी नगर स्थित एक मकान में दबिश देकर देह व्यापार करवाने वाले पिता, पुत्र और बहू सहित 10 व्यक्तियों को गिरफतार किया गया है. देह व्यापार के लिए मुम्बई तथा नागपुर से युवतियों को बुलाया जाता था, बहू ग्राहकों से ऑनलाईन पैंमेट लेती थी. फिलहाल पुलिस ने बहू का मोबाइल जब्त कर लिया है और ऑनलाईन पैंमेट रिकॉड के जरिए अन्य ग्राहकों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. Jabalpur Sex Racket

ऐसे पकड़ाए आरोपी:सीएसपी गोरखपुर प्रतिष्ठा राठौर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, "धनवंतरी नगर जसूजा सिटी स्थित एक मकान में अनैतिक देह व्यापार संचालित होने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई थी, सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक पुलिसकर्मी को ग्राहक बनाकर भेजा गया था. पुलिसकर्मी को हस्ताक्षर युक्त पांच सौ रूपये के दो नोट दिये गये थे, जब वह घर के अंदर गया तो कृष्ण कुमार दुबे पलंग में बैठा मिला, उसके साथ उसका बेटा सुनील कुमार दुबे, बहू और तीन अन्य लोग बैठे हुए थे. एक हजार रूपये में सौदा तय होने के बाद निर्धारित योजना के तहत पुलिसकर्मी ने मिक्ड कॉल टीम को किया. टीम ने तुरंत दबिश दी तो अलग-अलग कमरे में दो युवती और दो युवक आपत्तिजनक स्थिति में मिले.

होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने दी दबिश, तीन युवतियों सहित 9 गिरफ्तार

महाराष्ट्र से बुलाई गईं युवतियां:दो युवती मुम्बई व नागपुर की निवासी थी, जिन्हें देह व्यापार के लिए महाराष्ट्र से जबलपुर बुलाया गया था. तलाशी लेने पर आरोपी के पास दो हजार रूपये मिले, जिसमें से पांच-पांच सौ के दो हस्ताक्षर युक्त नोट थे और बहू के पास एक मोबाइल फोन मिला. पूछताछ करने पर बहू ने बताया कि, "कई ग्राहक ऑनलाईन पैमेंट करते थे." फिलहाल ऑनलाईन ट्रांसजेक्शन में माध्यम से अन्य ग्राहकों के संबंध में जानकारी एकत्र की जा रही है. पुलिस ने सभी आरेापियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details