जबलपुर।"सबका आवास-सबका विकास" के तहत आज सीएम शिवराज सिंह ने छतरपुर में वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से आवास योजना की शुरुआत की. वहीं प्रधानमंत्री ने योजना के हितग्राहियों को वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से संबोधित किया. जबलपुर में 14070 गरीबों को आवास देने के लिए पाटन के गाडाघाट गांव में शिविर लगाया गया था. जहां मंत्री गोपाल भार्गव ने पीएम आवास योजना की शुरुआत की.
मंत्री गोपाल भार्गव ने प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत 14070 हितग्राहियों को दिए चेक,30 लाख मकान बनाने का है लक्ष्य - जबलपुर में मंत्री गोपाल भार्गव ने किया शुरुआत
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जबलपुर के पाटन में 14070 हितग्राहियों को आवास दिए जाएंगे. हितग्राहियों को चेक वितरण कर उन्हें आवास बनाने की अपील की गई है. इस दौरान प्रभारी मंत्री, स्थानीय विधायक, कलेक्टर औऱ अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
PM Awas yojna : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सीहोर में 4 हजार से अधिक लोगों को मिले मकान
30 लाख मकान बनाने का लक्ष्य :आवास योजना कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 10 लाख मकान बनाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें 10 करोड़ रुपये का प्रावधान है. जबलपुर जिले में पिछले साल लगभग 72 हजार लाभार्थियों ने आवास के लिए आवेदन किया था. उनका गृह प्रवेश कराया गया है. मंत्री ने बताया कि सरकार का लक्ष्य है कि 3 साल के अंदर प्रदेश में कुल 30 लाख मकान बनाए जाएंगे.