जबलपुर।बरगी विधानसभा अंतर्गत बिजौरी शासकीय उचित मूल्य दुकान में मिलावटी दाल बेचने का मामला सामने आया, जिसके बाद कालाबाजारी और मिलावटी राशन को लेकर महिला सेल्समैन के खिलाफ लोगों का आक्रोश भड़क उठा. गुस्साए लोगों ने मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों और पुलिस से की साथ ही विरोध प्रदर्शन करते हुए दुकान में तालाबंदी कर दी.
महिला सेल्समैन के खिलाफ भड़का ग्रामीणों का गुस्सा ग्रामीणों ने मांग की है कि जब तक सेल्समैन उर्मिला गौतम को यहां से नहीं हटाया जाता और कोई नया सेल्समैन नहीं आ जाता तब तक हम सभी ग्रामीण राशन नहीं लेंगे. इस दौरान हितग्राहियों और सेल्समैन उर्मिला गौतम के बीच काफी देर तक बहस भी हुई.
ग्रामीणों ने बताया कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान बिजौरी में उर्मिला गौतम सेल्समैन के पद पर पदस्थ हैं, जब ग्रामीण दुकान में राशन लेने के लिए पहुंचे तो उर्मिला उनको शासकीय दाल-चावल न देकर मिलावटी दाल दे दी. मिलावटी दाल देखकर लोगों में गुस्सा भड़क उठा और दुकान के सामने देखते ही सैकड़ों ग्रामीण जमा हो गए. ग्रामीणों की माने तो सेल्समैन ने विगत एक माह से चावल भी नहीं दिया.
खराब क्वालिटी राशन मिलने से भड़के लोग ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इससे पहले महिला सेल्समैन उर्मिला गौतम डोंगर झांसी की दुकान पर पदस्थ थी, करीब तीन माह पहले भी कालाबाजारी करते हुए रंगे हाथ पकड़ी गई थी, जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने तहसीलदार और विधायक से की थी, लेकिन आज तक इस महिला सेल्समैन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.