जबलपुर।पंचायत चुनाव का (panchayat election mp) असर गांव की गलियों में दिखने लगा है. पंचायत उम्मीदवार अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. जीतने के बाद विकास करने की बात कर रहे हैं. शहर से लगी ग्राम पंचायत सूखाडीह पंचायत में तकरीबन 1645 मतदाता अपनी पंचायत के सरपंच के भाग्य का फैसला करते हैं, (Jabalpur Villagers Claims) लेकिन इस पंचायत में पिछले कार्यकाल में विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ.
ग्रामीणों को लुभाने की कोशिश: पानी बिजली और सड़क की समस्या गांव में आज भी बरकरार है. शासन की महती नल जल योजना किसी काम की नहीं है. पानी की टंकी शो पीस बनकर खड़ी है. गांव में एक हैंडपंप है इसमें सुबह से शाम तक गांव के लोगों का जमावड़ा लगा रहता है. बरसात के दिन गांव की गलियां कीचड़ से सराबोर रहती हैं. लोगों का चलना मुश्किल हो जाता है. अब गांव में सरपंच पद के उम्मीदवार ग्रामीणों को लुभाने की कोशिश में जुटे हैं. सभी का जनता से यही दावा है कि जीत हुई तो सभी समस्याओं से ग्रामीणों को छुटकारा मिल जाएगा.