मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

अच्छी खबरः एमपी हाई कोर्ट में अब वर्चुअल नहीं होगी सुनवाई, 14 फरवरी से Physical Hearing - physical hearing in mp high court

जबलपुर हाईकोर्ट में भौतिक सुनवाई (physical hearing in high court) का रास्ता साफ हो गया है. मुख्यपीठ सहित इंदौर व ग्वालियर खंडपीठ में सोमवार यानि 14 फरवरी से भौतिक सुनवाई शुरू की जाएगी. इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिये गये हैं. हाईकोर्ट द्वारा जारी एसओपी के अनुसार 65 साल से अधिक अधिवक्ता व पक्षकार को व्यक्तिगत रूप से उपस्थिति के लिए अनुमत्ति लेना आवश्यक है.

mp high court
एमपी हाईकोर्ट

By

Published : Feb 12, 2022, 9:14 AM IST

जबलपुर।कोरोना मामलों में कमी आने के चलते जबलपुर हाईकोर्ट की (physical hearing in mp high court) मुख्यपीठ सहित इंदौर व ग्वालियर खंडपीठ में सोमवार यानि 14 फरवरी से भौतिक सुनवाई शुरू की जाएगी. इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिये गये हैं. इससे पहले कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए हाईकोर्ट की स्पेशल कमेटी ने भौतिक सुनवाई पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.

भौतिक सुनवाई से के लिए रास्ता साफ
10 जनवरी 2022 से तीनों पीठ में वर्चुअल सुनवाई प्रारंभ करने की सिफारिश की थी. संक्रमण की रफ्तार में कमी आने के कारण विशेष कमेटी ने हाईकोर्ट की मुख्यपीठ सहित तीनों पीठ में पुनः भौतिक सुनवाई प्रारंभ करने की सिफारिश की थी. जिसके साथ ही हाईकोर्ट में भौतिक सुनवाई का रास्ता साफ हो गया है. (mp high court virtual hearing)

इस नई शपथ से बदल जाएगी Indian Doctors की 'ओथ' परंपरा, अब लेनी होगी चरक शपथ, 14 फरवरी से आदेश लागू

हाईकोर्ट द्वारा जारी एसओपी के अनुसार 65 साल से अधिक अधिवक्ता व पक्षकार को व्यक्तिगत रूप से उपस्थिति के लिए अनुमति लेना आवश्यक है. अधिवक्ता निर्धारित काउंटर में भौतिक रूप से फाइलिंग कर सकते हैं. दस्तावेज व आवेदन ड्रॉप बॉक्स में डालना होगा. पहले से लंबित मामलों की शीघ्र सुनवाई के लिए अधिवक्ता आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं. कैंटीन व एसोसिएशन के सभागृह भी खोलने के संबंध में आदेश जारी किये गये हैं. हाईकोर्ट में पक्षकार को आने की इजाजत होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details