जबलपुर।कोरोना मामलों में कमी आने के चलते जबलपुर हाईकोर्ट की (physical hearing in mp high court) मुख्यपीठ सहित इंदौर व ग्वालियर खंडपीठ में सोमवार यानि 14 फरवरी से भौतिक सुनवाई शुरू की जाएगी. इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिये गये हैं. इससे पहले कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए हाईकोर्ट की स्पेशल कमेटी ने भौतिक सुनवाई पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.
भौतिक सुनवाई से के लिए रास्ता साफ
10 जनवरी 2022 से तीनों पीठ में वर्चुअल सुनवाई प्रारंभ करने की सिफारिश की थी. संक्रमण की रफ्तार में कमी आने के कारण विशेष कमेटी ने हाईकोर्ट की मुख्यपीठ सहित तीनों पीठ में पुनः भौतिक सुनवाई प्रारंभ करने की सिफारिश की थी. जिसके साथ ही हाईकोर्ट में भौतिक सुनवाई का रास्ता साफ हो गया है. (mp high court virtual hearing)