जबलपुर।जिला अस्पताल में भर्ती मरीज झुलसा देने वाली गर्मी में भी सरकारी सिस्टम की लापरवाही का शिकार होने पर मजबूर हैं. जबलपुर जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं का आलम यह है कि जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में लगे AC बीते कई माह से खराब हैं. मरीजों के परिजन सीएम हेल्पलाइन पर भी इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन हालातों में कोई सुधार नहीं हो रहा है. अस्पताल में असुविधा भोग रहे मरीजों के लिए उनके परिजन स्वयं के खर्च से कूलर-पंखे ला कर हॉस्पिटल में लगा रहे है.
पारा 40 डिग्री,AC बंद
जबलपुर का पारा 40 डिग्री सेंटीग्रेड को छू रहा है. तेज गर्मी के बीच बर्न यूनिट में भर्ती मरीज तड़प उठते हैं. जिनकी परेशानी को देखते हुए परिजन खुद ही पंखे ,कूलर का इंतजाम कर रहे हैं. खास बात यह है कि अस्पताल की बर्न यूनिट में 12 AC लगे हैं, लेकिन एक भी सही नहीं है. अस्पताल प्रबंधन और जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों से भी मामले कि कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई बदलाब नहीं किया गया है.