जबलपुर।अकसर नई योजनाओं और नए प्लान के नाम पर अधिकारी वाहवाही तो खूब लूट लेते हैं लेकिन ज़मीनी हकीकत की पड़ताल करें तो ऐसी कई योजनाओं के क्रियान्वयन का नतीजा सिफर ही होता है. ऐसा ही कुछ हुआ (Jabalpur green matar)मटर की ब्रांडिंग और टैगिंग की योजना का. जबलपुर में एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत चुने गए हरे मटर की टैगिंग के साथ उसकी ब्रांडिंग (no branding of Jabalpur green matar) की जानी थी, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही से ऐसा नहीं हो रहा, उल्टा मटर उत्पादक किसान उचित दाम ना मिलने से परेशान हैं.
मध्यप्रदेश में जिलास्तरीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने सरकार ने एक जिला एक उत्पाद नाम से एक नई योजना शुरु की थी.योजना के तहत हर जिले की ख़ासियत वाले उत्पाद की मार्केटिंग और ब्रांडिंग की जानी थी. जिसका फायदा फसल के उत्पादन से जुड़े वर्ग को मिले और जिले का नाम प्रदेश में रोशन हो सके. जबलपुर में एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत हरे मटर का चुना गया था. यहां बड़े रकबे में उम्दा क्वालिटी की मटर का उत्पादन किया जाता है. मंडियों में जाने वाली यहां की मटर के हर बारदाने पर जबलपुर मटर का मार्का लगाकर इसके लोगो की टैगिंग की जानी थी. इस योजना का ऐलान करके जिला प्रशासन ने वाहवाही तो खूब लूटी लेकिन सच्चाई दावों के एकदम उलट है.जिसे फसल उपजाने वाले किसान खुद बताते हैं.
न टैगिंग हो रही न ब्रांडिंग