मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

दूसरे राज्यों के कैंडीडेट को MPPSC EXAM में शामिल होने के बारे में ये हैं हाई कोर्ट के नए निर्देश - दूसरे राज्य के अभ्यार्थियों को राहत

हाईकोर्ट जबलपुर ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) को निर्देशित किया है कि दूसरे राज्य के अभ्यार्थियों को इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करने तथा परीक्षा में शामिल होने के अनुमति दें. खंडपीठ ने दूसरे प्रदेश के अभ्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन की सुविधा के लिए बेवसाइट में आवेदन प्रक्रिया संशोधन करने के आदेश जारी किये हैं. युगलपीठ ने अपने आदेश में कहा है कि आवश्यक होने पर परीक्षा की तिथि भी बढाई जाये. (Instructions of High Court about MPPSC EXAM) (Other states to appear in MPPSC exam)

By

Published : May 19, 2022, 1:19 PM IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के जस्टिस एसए धर्माधिकारी और जस्टिस विशाल मिश्रा की खंडपीठ ने दूसरे प्रदेश के अभ्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन की सुविधा के लिए बेवसाइट में आवेदन प्रक्रिया संशोधन करने के आदेश जारी किये हैं. उत्तर प्रदेश निवासी शैलेन्द्र कुमार की तरफ से दायर याचिका में दिनांक 30 दिसंबर 2021 की प्रकाशित गजट अधिसूचना की वैधता को चुनौती दी गयी थी. याचिका में कहा गया था कि मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने अभियंता पद की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किये थे.

परीक्षा की तिथि में परिवर्तन की मांग : एमपीपीएससी की प्राथमिक परीक्षा में शामिल होने के लिए मध्यप्रदेश के रोजगार पोर्टल में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है. रोजगार पोर्टल के नियम अनुसार वही अभ्यर्थी पोर्टल पर रजिस्टर कर सकते हैं, जो मध्य प्रदेश के रहवासी होगे. पोर्टल पर सिर्फ मध्यप्रदेश के जिलों के नाम ही अंकित हैं, जिसके कारण मध्यप्रदेश के बाहर के अभ्यार्थी अपना नाम पोर्टल पर रजिस्टर नहीं कर सकते.याचिका में मांग की गयी थी कि दूसरे राज्य के उम्मीदवारों के लिए आवेदन पत्र जमा करने उचित अवसर किया जाये और इसके लिए परीक्षा की तिथि में परिवर्तन किया जाये.

नीमच में हिंदू संगठन की चेतावनी, कहा- कल बंद रहेगा शहर; हनुमानजी की मूर्ति हटाने पर बीच सड़क पर हुई आरती

अगली सुनवाई 13 जून को : सरकार की तरफ से इसका विरोध करते हुए युगलपीठ को बताया गया कि विज्ञापन 30 दिसंबर 2021 को जारी किया गया था और आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि एक मार्च 2022 थी. परीक्षा की अंतिम तिथि समय-समय पर बढाये जाने के बावजूद भी याचिकाकर्ताओं किसी प्रकार की कोई आपत्ति प्रस्तुत नहीं की. याचिकाकर्ता की तरफ से तर्क दिया गया कि पूर्व में एमपीपीएससी द्वारा आयोजित अन्य परीक्षा में संशोधन के आदेश जारी किये थे. याचिका की सुनवाई के बाद युगलपीठ ने उक्त आदेश जारी किये हैं. याचिका पर अगली सुनवाई 13 जून को निर्धारित की गयी है. याचिकाकर्ता की तरफ से अधिवक्ता आदित्य संघी ने पैरवी की.

(Instructions of High Court about MPPSC EXAM) (Other states to appear in MPPSC exam)

ABOUT THE AUTHOR

...view details