मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

NCPCR Report Jabalpur: करूणा शेल्टर होम के खिलाफ हो FIR , बच्चों को जबरन पढ़ाई जा रही थी ईसाई धर्म की प्रार्थनाएं - fir against karuna navjeevan shelter home

एनसीपीसीआर की रिपोर्ट में जबलपुर के करूणा नवजीवन रिहेबिलिटेशन सेंटर में अनियमितताओं पर कड़ी टिप्पणियां की गई हैं. यहां बच्चों को जबरन ईसाई धर्म का पाठ पढ़ाने पर सख्त नाराजगी जताई है. (NCPCR Report Jabalpur)आयोग ने संस्थान के खिलाफ जांच करने की सिफारिश की है.

NCPCR Report Jabalpur
करूणा शेल्टर होम के खिलाफ एफआईआर की सिफारिश

By

Published : Dec 13, 2021, 10:38 PM IST

जबलपुर। जबलपुर के करूणा नवजीवन रिहेबिलिटेशन सेंटर के संचालन के बारे में NCPCR ने अपनी रिपोर्ट दी है. इसके बारे में काफी समय से शिकायतें मिल रही थी. एनसीपीसीआर ने जांच के बाद पाया कि यहां बच्चों के अधिकारों का उल्लंघन किया गया है. (NCPCR Report Jabalpur)बच्चों को जबरन ईसाई धर्म ग्रंथों का पाठ पढ़वाया जा रहा है. रिपोर्ट में संस्थान के खिलाफ FIR दर्ज करने की सिफारिश की गई है.

NCPCR ने की करुणा शेल्टर होम पर FIR की सिफारिश

NCPCR की टीम ने निरीक्षण के दौरान पाया कि शेल्टर होम में रहने वाले (NCPCR report jabalpur karuna navjeevan shelter home)ज्यादातर बच्चे अनाथ हैं. टीम में संस्थान के इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में तो असंतुष्टि जताई ही है, साथ ही बच्चों के धार्मिक अधिकारों के हनन को लेकर भी टिप्पणी की है. रिपोर्ट में संस्थान के खिलाफ FIR दर्ज करने को कहा गया है.

जबरन ईसाई धर्म की प्रार्थनाएं और बाइबिल पढ़ाने की बात आई सामने

टीम ने निरीक्षण के दौरान एनसीपीसीआर की टीम ने पाया कि यहां लड़कियों को रोजाना ईसाई प्रार्थनाएं पढ़ाई जा रही थीं. उन्हें नियमित रूप से बाइबिल बढ़ाई जाती थी. इसके लिए एक पादरी वहां नियमित रूप से आता था. जबकि वो लड़कियां ईसाई धर्म की अनुयायी नहीं थीं. बच्चों को उनकी अलग धार्मिक पृष्ठभूमि के बावजूद ईसाई धर्म के पाठ पढ़ाए जाते थे.

भोपाल में बड़ा हादसा: सीवेज में सफाई करते वक्त गड्ढे में गिरे मजदूर, इंजीनियर सहित 2 की मौत

बच्चों को दूसरी जगह शिफ्ट करने की सिफारिश

NCPCR की टीम ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस जांच करने की अनुशंसा की है. टीम ने ये भी सिफारिश की है कि यहां रहने वाली हर बच्ची से प्रशासन बात करे और प्रत्येक बालिका की जांच रिपोर्ट पेश करे. टीम ने सभी बच्चों को यहां से शिफ्ट करने की भी सिफारिश की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details