मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Jan 12, 2021, 8:16 PM IST

Updated : Jan 12, 2021, 11:09 PM IST

ETV Bharat / city

अवैध संबंध पर संग्राम: नेशनल तीरंदाजी कोच ने स्टेडियम में पत्नी को पीटा

जबलपुर के रानीताल स्पोर्ट क्लब स्टेडियम में उस वक्त हंगामा हो गया जब नेशनल आर्चरी के कोच की पत्नी ने अचानक स्टेडियम पहुंच गई, जिसके बाद पति ने उसकी पिटाई कर दी. पत्नी ने अपने कोच पति पर आर्चरी की एक छात्रा के साथ प्रेम संबंध होने का आरोप लगाया है.

jabalpur archary coach wife husband sports club
नेशनल आर्चरी कोच ने पत्नी को पीटा

जबलपुर: तीरंदाजी के राष्ट्रीय कोच रिछपाल सिंह सलारिया ने आज मंगलवार को रानीताल स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में अपनी पत्नी के साथ ना सिर्फ स्वयं मारपीट की बल्कि अपने छात्राओं से भी मारपीट करवाई. इस दौरान मौके पर मौजूद मीडिया से भी कोच और उनके छात्राओं ने अभद्रता करने की कोशिश की, स्पोर्ट्स क्लब में काफी देर तक हुए हाईप्रोफाइल हंगामे के बाद मौके पर पहुंची लार्डगंज थाना पुलिस ने महिला को शिकायत दर्ज करवाने के लिए उसे अपने साथ ले आई.


पत्नी ने कोच पति पर लगाए संगीन आरोप

कोच पत्नी आज शाम जम्मू से अचानक जबलपुर आई और सीधे वह रानीताल स्पोर्ट्स क्लब में जाकर अपने पति से मिलने पहुंच गई. महिला के पति ने उससे बात करने की वजह मारपीट करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं मौके पर मौजूद इस खबर को कवर कर ही मीडिया से भी कोच और उसकी छात्राओं ने अभद्रता की. कोच की पत्नी का आरोप है कि उसके पति का आर्चरी की छात्रा के साथ प्रेम संबंध है. इतना ही नहीं महिला ने यह भी कहा कि उसने दिल्ली में दोनों को रंगे हाथों पकड़ा था.


कोच का एक दिव्यांग बेटा, नहीं करता देख-रेख

तीरंदाजी कोच रिछपाल की पत्नी ने बताया कि उसका एक दिव्यांग बेटा है, जो कि हमेशा बीमार रहता है. लेकिन उनके पति ना ही कभी अपने बेटे पर ध्यान देते हैं और ना ही परिवार के अन्य सदस्यों पर, महिला का यह भी आरोप था कि उसका पति जबरन उसे तलाक देना चाहता है, जबकि जम्मू कोर्ट में केस चल रहा है.

हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस

रानीताल स्पोर्ट्स क्लब में हुए इस हाईप्रोफाइल हंगामे में जमकर विवाद हुआ. इधर विवाद की सूचना मिलते ही लार्डगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला की शिकायत दर्ज कराने को लेकर थाने ले गई. इस पूरी घटना को अंजाम देने के बाद कोच मौके से फरार हो गए और पुलिस ने जब उन्हें फोन लगाया तो उनका मोबाइल बंद आने लगा. फिलहाल लार्डगंज थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Jan 12, 2021, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details