जबलपुर।ईद के मौके पर संस्कारधानी जबलपुर कौमी एकता की मिशाल देने जा रहा है. शहर के बीचों बीच स्थित जामा मस्जिद में 20 साल का रिकॉर्ड टूटने जा रहा है.3 मई को ईद और रामवनमी के त्योहार को देखते हुए जबलपुर पुलिस, प्रशासन और मुस्लिम समुदाय के बीच इस बात को लेकर सहमति बन गई है कि ईद के मौके पर नमाज मस्जिद के भीतर ही अता की जाएगी, सड़क पर बाहर नहीं. नमाज दो शिफ्ट में अता की जाएगी.
जबलपुर में ईद पर सड़क पर अता नहीं होगी नमाज, टूटेगा 20 साल पुराना रिकॉर्ड, प्रशासन और मस्जिद कमेटी ने लिया फैसला - जबलपुर जामा मस्जिद में 2 शिफ्ट में होगी नमाज
ईद के मौके पर संस्कारधानी जबलपुर कौमी एकता की मिशाल देने जा रहा है. शहर के बीचों बीच स्थित जामा मस्जिद में 20 साल का रिकॉर्ड टूटने जा रहा है.3 मई को ईद और रामवनमी के त्योहार को देखते हुए जबलपुर पुलिस, प्रशासन और मुस्लिम समुदाय के बीच इस बात को लेकर सहमति बन गई है कि ईद के मौके पर नमाज मस्जिद के भीतर ही अता की जाएगी.
जामा मस्जिद के भीतर ही होगी नमाज: सड़क से गुजरने वालेराहगीरों को कोई परेशानी न उठानी पड़े इसके लिए जबलपुर पुलिस और मुस्लिम समुदाय के लोगो ने निर्णय लिया है कि इस बार सड़क पर नमाज अता नही की जाएगी. पिछले 20 सालों से ईद के दिन बड़ी ओमती स्थित जामा मस्जिद में नमाजी सड़क पर नमाज अता करते आ रहे हैं. इस दौरान सडकों पर न सिर्फ यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है, बल्कि पुलिस को भी परेशान होना पड़ता है, लिहाजा इस बार यह फैसला किया गया है कि नमाज जामा मस्जिद के भीतर ही होगी.
दो पाली में अता करें नमाज: मुस्लिम समुदाय के लोग और पुलिस विभाग के बीच हुई बैठक में यह तय किया गया है कि ईद वाले दिन जो भी नमाजी नमाज अता करेंगे वह मस्जिद के भीतर ही रहेंगे. नमाज दो शिफ्ट में सुबह 9:00 बजे और फिर 10:30 बजे अता की जाएगी. मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी सभी मुस्लिम भाइयों से अपील की है कि ईद का त्योहार शांतिपूर्वक ढंग से मनाएं ताकि शहर, प्रदेश और कौम का नाम रोशन रहे, हालांकि पुलिस ने जामा मस्जिद के आसपास सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रखे हैं.