जबलपुर।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नगर निगम चुनाव में मेयर और पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में जबलपुर में एक रोड शो किया. तकरीबन 23 किलोमीटर लंबे इस रोड शो में मुख्यमंत्री ने शहर की 3 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करते हुए आम जनता से बीजेपी को वोट डालने की अपील की. 4 घंटे चले रोड शो का समापन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा पूजन कर किया. आचार संहिता के नियमों का पालन करते हुए मुख्यमंत्री ने 10 बजे से पहले ही अपना रोड शो खत्म कर दिया था.
तेजी से हो रहा है प्रदेश का विकास: शिवराज सिंह ने कहा 'केंद्र और प्रदेश मिलकर मध्यप्रदेश का विकास कर रहे हैं. इसलिए जबलपुर नगर निगम के महापौर पद के प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र जामदार और सभी वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों को भारी वोटों के साथ विजयी बनाएं'. बता दें कि जबलपुर नगर निगम चुनाव में शिवराज सिंह और कमलनाथ ने अपनी पसंद के प्रत्याशी उतारे हैं. जबलपुर में भी कमलनाथ की रैली थी. इसलिए यहां चुनाव प्रचार के हिसाब से गुरुवार का दिन बेहद अहम रहा.
शायराना अंदाज में कांग्रेस पर तंज:इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'जब कमलनाथ को महापौर के चुनाव में इंटरेस्ट नहीं है तो फिर जबलपुर क्यों आए थे'. वहीं कांग्रेस के 15 साल के कार्यकाल का हिसाब मांगने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास अब कुछ बचा नहीं तो यही सवाल पूछेगी. मुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया कि 'बीजेपी 16 नगरीय निकायों में जीत दर्ज करेगी'.