मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Swine Flu Case: स्वाइन फ्लू की दस्तक, शहर में तीन मरीज पॉजिटिव, सभी मेडिकल कॉलेज में भर्ती - MP Swine Flu Case

जबलपुर में स्वाइन फ्लू की दस्तक हो गई है. शहर में तीन मरीज पाए गए हैं. स्वाइन फ्लू पॉजिटिव मरीजों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है. एक मरीज की हालात नाज़ुक है. सभी का स्पेशल वार्ड में इलाज जारी है. (Jabalpur Swine Flu) (Jabalpur Medical College) (MP Health News)

MP Swine Flu Case
स्वाइन फ्लू की दस्तक

By

Published : Sep 7, 2022, 10:57 PM IST

जबलपुर।जिले में स्वाइन फ्लू की बीमारी ने एक बार फिर दस्तक दी है. 3 मरीजों में स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाया गया है. इनका इलाज संभाग के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के स्पेशल वार्ड में जारी है. मरीज जबलपुर शहर के ही बताए जा रहे हैं. इन्हें विगत दिनों खासी, बुखार और गले में दर्द की शिकायत थी. जांच की गई तो सभी के सैंपल H-1, N-1 फ्लू पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद इन्हें मेडिकल के स्पेशल वार्ड में भर्ती कराया गया है.

स्वाइन फ्लू की दस्तक

पहले भी पाए गए थे मरीज:शहर में स्वाइन फ्लू का सबसे ज्यादा प्रकोप साल 2018 और 2019 में देखा गया था. साल 2018 में जहां 100 से अधिक संदिग्ध मरीज स्वाइन फ्लू के पाए गए थे तो वहीं 2019 में भी यह आंकड़ा अधिक था. इस साल पहली दफा स्वाइन फ्लू के मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. इनकी उचित देखरेख की जा रही है. (Jabalpur Swine Flu) (Jabalpur Medical College) (MP Health News)

अब स्वाइन फ्लू ने भी पसारे पांव, उत्तराखंड में एक की मौत- नौ पीड़ित

स्वास्थ्य विभाग की सलाह:अमूमन स्वाइन फ्लू हो जाने के बाद मरीजों को सांस लेने में और हृदय रोगियों को काफी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. चिकित्सक बताते हैं कि, कोरोना के बाद से सामने आई संक्रामक बीमारियों के लक्षण और स्वाइन फ्लू के लक्षण लगभग एक जैसे ही है. क्षेत्रीय स्वास्थ्य संचालक डॉ संजय मिश्रा के मुताबिक, हल्की खांसी बुखार होने पर आम नागरिक चिकित्सकों को दिखाएं और स्वास्थ्य परामर्श लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details