जबलपुर।जिले में स्वाइन फ्लू की बीमारी ने एक बार फिर दस्तक दी है. 3 मरीजों में स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाया गया है. इनका इलाज संभाग के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के स्पेशल वार्ड में जारी है. मरीज जबलपुर शहर के ही बताए जा रहे हैं. इन्हें विगत दिनों खासी, बुखार और गले में दर्द की शिकायत थी. जांच की गई तो सभी के सैंपल H-1, N-1 फ्लू पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद इन्हें मेडिकल के स्पेशल वार्ड में भर्ती कराया गया है.
पहले भी पाए गए थे मरीज:शहर में स्वाइन फ्लू का सबसे ज्यादा प्रकोप साल 2018 और 2019 में देखा गया था. साल 2018 में जहां 100 से अधिक संदिग्ध मरीज स्वाइन फ्लू के पाए गए थे तो वहीं 2019 में भी यह आंकड़ा अधिक था. इस साल पहली दफा स्वाइन फ्लू के मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. इनकी उचित देखरेख की जा रही है. (Jabalpur Swine Flu) (Jabalpur Medical College) (MP Health News)