मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

जल्द ही स्टडी टूर पर विदेश जाएंगे विधायक, विधानसभा अध्यक्ष के साथ हुई बैठक में लिया गया निर्णय

प्रदेश के चुने हुए विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही विदेशी सरजमीं पर स्टडी टूर पर जा सकता है. बीते शुक्रवार भोपाल में विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में आयोजित हुई बैठक में इसे लेकर चर्चा की गई.

By

Published : Jul 13, 2019, 10:19 PM IST

तरुण भनोत, वित्त मंत्री

जबलपुर। प्रदेश के चुने हुए विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही विदेशी सरजमीं पर स्टडी टूर पर जा सकता है. बीते शुक्रवार भोपाल में विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में आयोजित हुई बैठक में इसे लेकर चर्चा की गई. वहीं इस टूर का खर्च प्रदेश सरकार के अलावा चुने हुए सदस्य भी करेंगे.

तरुण भनोत, वित्त मंत्री

वित्त मंत्री तरुण भनोत के मुताबिक स्टडी टूर का मुख्य मकसद अलग-अलग देशों की सांस्कृतिक प्रणाली के बारे में जानकारी लेना है. टूर में देश की अलग-अलग संस्थाओं से जुड़े प्रतिनिधि और प्रदेश के चुने विधायकों को विदेश दौरे पर भेजा जाएगा.

आगामी दिनों में इस टूर को लेकर रणनीति तय करने के लिए एक बार फिर बैठक की जाएगी, जिसमें भ्रमण के लिए देश और सदस्यों के नाम तय होंगे. खास बात यह है कि इस टूर में सरकार को ही पूरा खर्च वहन नहीं करना होगा, बल्कि चुने हुए सदस्य भी अपनी सहभागिता इन स्टडी टूर पर देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details