- इंदौर के मानपुर थाना पुलिस की गिरफ्त में आये आरोपी की संदिग्ध मौत
- मानपुर थाना पुलिस ने मृतक को लूट के मामले में किया था गिरफ्तार
- अचानक तबियत बिगड़ने से मौत होने का दावा कर रही पुलिस.
- महू के मानपुर थाना क्षेत्र का मामला
- आईजी ग्रामीण ने थाने के पुलिस कर्मियों पर की कार्रवाई.
- मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए एमवाय हॉस्पिटल भेजा.
- मानपुर थाने पहुंचा भारी पुलिस बल.
- ग्रामीण इलाके से भेजा गया भारी पुलिस बल.
mp news live पुलिस हिरासत में युवक की संदिग्ध मौत, सिंगरौली दौरे पर पहुंचे BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा - mp news live
![mp news live पुलिस हिरासत में युवक की संदिग्ध मौत, सिंगरौली दौरे पर पहुंचे BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा mp news live](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16270771-thumbnail-3x2-live.jpg)
12:14 September 03
10:41 September 03
सिंगरौली ब्रेकिंग
- BJP के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा एक दिवसीय दौरे पर सिंगरौली पहुंचे.
- जिले की तीनों विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं से करेंगे बातचीत.
- दोपहर 12:30 बजे एक निजी होटल में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस.
- प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जिले संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक.
- बैठक में बीजेपी जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल, नगर निगम अध्यक्ष, विधायक सहित जिले के कार्यकर्ता रहेंगे मौजूद.
10:13 September 03
- भोपाल के यात्रियों के लिए खुशखबरी.
- भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए सीधी फ्लाइट का संचालन होगा.
- पितृपक्ष में भोपाल के यात्रियों के लिए विशेष सुविधा.
09:19 September 03
मध्य प्रदेश के 92 अस्पतालों की मान्यता निरस्त.
सबसे ज्यादा जबलपुर के 33 अस्पतालों की मान्यता निरस्त
जबलपुर अस्पताल में आग लगने की घटना के बाद लिया बड़ा फैसला.
09:00 September 03
इंदौर को सीएम शिवराज की सौगात
इंदौर को सीएम शिवराज की सौगात.
सीएम ने दिया करोड़ों रुपये का तोहफा.
लव कुश फ्लाई ओवर ब्रिजकी रखी नींव.
सीएम बोले इंदौर विकास की उड़ान भर रहा है.
08:55 September 03
उज्जैन में शराब बेचती महिला गिरफ्तार
उज्जैन में बेखौफ परोसी जा रही जहरीली झिंझर शराब.
शराब बेचती महिला को पुलिस ने रंगे हाथों धर दबोचा.
पुलिस ने महिला को पॉलिथीन में शराब बेचते पकड़ा.
झिंझर शराब के कारण अक्टूम्बर 2020 में हुई थी 16 मौतें.
07:41 September 03
mp news live भोपाल में मासूम के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
भोपाल के बैरागढ थाना क्षेत्र की घटना
- भोपाल बैरागढ थाना क्षेत्र में नाबालिग मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला आया सामने.
- पुलिस ने शिकायत मिलते ही तत्काल आरोपी के खिलाफ मामला किया दर्ज.
- आरोपी लगातार मासूम को दे रहा था धमकी, डर से परिजन पुलिस को नहीं दे रहे थे सूचना.
- हिम्मत जुटाकर पीड़ित पहुंचे थाने, पुलिस को सुनाई आपबीती.
- थाना प्रभारी के निर्देश पर महिला सबइंस्पेक्टर ने मामला किया दर्ज.
- आरोपी को भागने से पहले ही पुलिस ने किया गिरफ्तार.