मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Boy Commits Suicide: 12 साल के बच्चे ने खेल-खेल में लगाई फांसी, मौत

मंडला जिले से ऐसी खबर आई है जो अभिभावकों को परेशान कर सकती है. जिले के बीजाडांडी थाना क्षेत्र में टीवी पर सुसाइड सीन देखकर 12 साल के बच्चे ने फांसी लगा ली. उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना के समय बच्चा घर पर अकेला था. पड़ोसियों ने उसे फंदे पर झूलते देखा तो अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

By

Published : Jun 15, 2022, 11:02 AM IST

Updated : Jun 16, 2022, 1:56 PM IST

जबलपुर/मंडला।टीवी पर फांसी लगाने का सीन देखकर 12 साल के बच्चे ने आत्महत्या कर ली. दिल दहला देने वाला मामला आदिवासी बाहुल्य जिले मंडला का है. खेल-खेल में एक बच्चे ने फांसी लगा ली. जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त बच्चा घर पर अकेला था. इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

सुसाइड सीन देखकर लगाई फांसी: घटना मंडला जिले के बीजाडांडी थाना क्षेत्र के ग्राम कालटी की है. 12 साल का बच्चा घर पर अकेला था. उसके माता पिता मजदूरी करते हैं और रोजाना की तरह वह मंगलवार की सुबह काम पर निकल गए थे. बताया जा रहा है कि टीवी में फांसी लगाने का सीन चल रहा था उसी को देखते हुए बच्चे ने फांसी लगाने की कोशिश की. जिसके चलते गले में कपड़ा फंस गया और फांसी लगने से उसकी मौत हो गई.

Suicide in Indore : भाई ने टीवी देखने से मना किया तो युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया, मौत

पड़ोसी लेकर पहुंचे अस्पताल: घटना के करीब एक घंटे बाद पड़ोसियों ने जब बच्चे को फांसी पर लटके हुए देखा तो परिजनों को दी और उसे अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई. इस घटना के बाद परिवार और गांव में मातम पसरा हुआ है. ईटीवी भारत अभिभावकों से अपील करता है कि आप अपने छोटे बच्चों पर हमेशा ध्यान दें, खासतौर पर उस समय जब आपका बच्चा टीवी या मोबाइल में कुछ इस तरह के वीडियो देख रहा हो.

"12 साल के बच्चे ने खेल खेल में फाँसी लगा ली थी, शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा ,जाँच की जा रही है" राजेन्द्र बर्मन, थाना प्रभारी, बीजाडांडी

(12 year old boy hanged in game) (Boy hanged after watching suicide scene)

Last Updated : Jun 16, 2022, 1:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details