जबलपुर।नगरीय निकाय चुनाव में देश की बड़ी राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ कई अन्य पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशी भी दिखेंगे. जबलपुर नगर निगम चुनाव में किन्नर प्रत्याशी भी उतर गए हैं, शिवसेना ने जबलपुर के महर्षि अरविंद वार्ड से किन्नर हीराबाई को अपना प्रत्याशी बनाया है.
Jabalpur Nagar Nigam election: नगरीय निकाय चुनाव में किन्नर भी उतरे, दिलचस्प होगा चुनाव
जबलपुर के महर्षि अरविंद वार्ड से किन्नर हीराबाई को शिवसेना ने अपना प्रत्याशी बनाया है. शिवसेना का दावा है कि अभी तक जो, न कांग्रेस के पार्षद और न ही भाजपा के पार्षद ने किया है, उस वार्ड का विकास किन्नर हीराबाई करेगी.
किन्नर हीराबाई पहले जीत चुकी हैं चुनाव
पूर्व पार्षद रहीं किन्नर हीराबाई ने साल 1999 में निर्दलीय चुनाव लड़ा था और भारी मतों से जीतकर पार्षद भी बनीं, अब पुनः एक बार हीराबाई किन्नर पार्षद पद की लिए खड़ी हुई हैं. शिवसेना ने महर्षि अरविंद वार्ड से किन्नर हीराबाई को अपना प्रत्याशी बनाया है,. किन्नर हीराबाई ने गुरुवार को जबलपुर जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया और चुनाव में अपनी जीत का दावा भी किया है. हीराबाई के मुताबिक- "उनके वार्ड में बहुतायत में रहने वाली गरीब जनता आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए मोहताज है. लोगों को ना ही पानी मिल रहा है और ना ही शासन की योजनाओं का लाभ ". शिवसेना के सदस्य आज किन्नर हीरा बाई के साथ नामांकन के दौरान मौजूद रहे इस दौरान उन्होंने भी जीत का दावा किया है.