मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP High Court: 10 दिन में जारी करनी होगी नई सिलेक्शन लिस्ट, 27 जुलाई को अगली सुनवाई निर्धारित - New Selection List Issue

मप्र हाईकोर्ट में कम्युनल आरक्षण के मामले में सुनवाई की गई. जिस पर युगलपीठ ने नई सिलेक्शन लिस्ट तैयार करने के लिए 10 दिन का समय प्रदान किया है. (MP High Court)

MP High Court
मप्र हाईकोर्ट

By

Published : Jul 25, 2022, 10:57 PM IST

जबलपुर। मप्र हाईकोर्ट (MP High Court) में होने वाली भर्तियों में सौ फीसदी कम्युनल आरक्षण लागू किए जाने को चुनौती देने वाली 20 याचिकाओं की सुनवाई जस्टिस शील नागू तथा जस्टिस डीडी बसंल के समक्ष बुधवार उच्च न्यायालय की ओर से कहा गया कि, स्पेशिफिक ज्यूडिशियल आदेश के अभाव में रिजल्ट सुधार संभव नहीं है. इसलिए उन्हें कुछ मोहलत दी जाए. वहीं युगलपीठ ने मामले की सुनवाई के लिए गठित स्पेशल बेंच के समक्ष मामले की सुनवाई किए जाने के निर्देश देते हुए अगली सुनवाई 27 जुलाई को निर्धारित की है.

परीक्षा के रिजल्ट की वैधानिकता को चुनौती: मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा स्टेनोग्राफर व सहायक ग्रेड-तीन के 1255 पदों की प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट की वैधानिकता को चुनौती देते हुए याचिकाएं दायर की गई थी. याचिका में कहा गया था कि 100 फीसदी कम्युनल आरक्षण लागू करके एससी, एसटीए ओबीसी के अभ्यार्थियों को अधिक अंक प्राप्त करने पर भी चयन से वंचित कर दिया गया है. अनारक्षित वर्ग की कट ऑफ 78 अंक तथा ओबीसी की 82 अंक निर्धारित की गई है, जो की असंवैधानिक तथा आरक्षण नियम 4 तथा सुप्रीम कोर्ट द्वारा इंद्रा साहनी के प्रकरण में दिए गए निर्देशों के विरूद्ध है.

सुनवाई के लिए याचिका प्रस्तुत करने का आदेश: याचिकाओं पर 30 जून को अंतिम सुनवाई निर्धारित थी. निर्धारित तिथि को जस्टिस सुजय पाल ने मामले की सुनवाई से इंकार करते हुए खुद को अलग कर लिया. जिसके बाद हाईकोई के चीफ जस्टिस रवि विजय कुमार मलिमठ ने जस्टिस शील नागू की अध्यक्षता वाली बैंच के समक्ष सुनवाई के लिए याचिकाओं को प्रस्तुत करने के आदेश दिए थे. याचिकाओं पर पूर्व में हुई सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट के एग्जाम रजिस्ट्रार वैभव मंडलोई युगलपीठ के समक्ष उपस्थित हुए.

जबलपुर हाईकोर्ट ने मेरिटोरियस OBC/SC/ST आरक्षकों को दी बड़ी राहत, DGP, ADG को नोटिस

हर वर्ग को दिया जाएगा आरक्षण: उन्होंने युगलपीठ को बताया कि, नई सिलेक्शन लिस्ट में एमपीपीएसी की तरह हर वर्ग को आरक्षण दिया जाएगा. बताया कि नई सिलेक्शन लिस्ट तैयार करने में दस दिन का समय लगेगा. मामले में शुक्रवार को हुई सुनवाई पर हाईकोर्ट के पैरोकार की ओर से दी गई. जानकारी के बाद न्यायालय ने निर्देश के साथ मामले की अगली सुनवाई 27 जुलाई को निर्धारित की है. याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता रामेश्वर सिंह ठाकुर, विनायक शाह, उदय कुमार ने पैरवी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details