भिंड/शिवपुरी/जबलपुर/रीवा।मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बदमाश बेखौफ होते जा रहे हैं. आए दिन मारपीट और हत्या की खबरें सामने आ रही हैं. इस बीच शनिवार (Saturday) को प्रदेश के कई जिलों से सनसनीखेज वारदातें सामने आईं. भिंड (Bhind) में बदमाशों ने सीएमओ ऑफिस (CMO Office) के अंदर घुसकर मारपीट और उपयंत्री का अपहरण करने की कोशिश की. तो शिवपुरी (Shivpuri) में दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने देर रात घर में घुसकर वृद्ध को मौत के घाट उतार दिया. जबलपुर (Jabalpur) में कचरे के ढेर में एक नवजात का शव मिला है. वहीं रीवा (Rewa) में दर्जनभर बदमाशों ने एक युवक की सरेराह पिटाई की, फिर उसे अगवा कर ले गए. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media ) पर वायरल (Video Viral) हो रहा है. सभी खबरें विस्तार से जानने के लिए रिपोर्ट पढ़ें.
भिंड |
CMO ऑफिस में मारपीट और अपहरण की कोशिश
जिले में बदमाश बेखौफ होते जा रहे हैं. एक बार फिर इसकी बानगी अकोडा नगर पंचायत परिषद में देखने को मिली. जहां बिल भुगतान को लेकर दबंग सरकारी कार्यालय में घुस गए और कर्मचारियों को धमकी दे डाली. इतना ही नहीं कुछ कार्मचारियों से मारपीट और अपहरण की भी कोशिश की गई. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने नगर पंचायत CMO को धमकी दी, सब-इंजीनियर के अपहरण की कोशिश की और सब-इंजीनियर के ड्राइवर को बुरी तरह पीटा.
वीडियो बनाने पर ड्राइवर की पिटाई
नगर पंचायत सब इंजीनियर को दबंग अपनी गाड़ी में डालकर ले जाना चाह रहे थे. इस दौरान सब इंजीनियर के ड्राइवर ने घटना का वीडियो बना लिया. इसके बाद वह सीधे भागकर सीएमओ ऑफिस पहुंच गया. ड्राइवर की इस हरकत से नाराज होकर दबंग सीधे सीएमओ ऑफिस में घुस गए और उसे पीटने लगे. इतना ही नहीं सीएमओ को ऑफिस में बंद कर बिल पेमेंट के लिए भी दबंगों ने धमकाया.
गड्ढों में तब्दील हुईं सड़कें, हादसों को दे रही हैं न्योता, महिलाओं ने Ramp Walk कर जताया विरोध
सब इंजीनियर से मारपीट और अपहरण की कोशिश
उपयंत्री आदित्य मिश्रा ने बताया कि नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष सुदीप यादव का बेटा साथियों के साथ मिलकर अपहरण करने के इरादे से आया था. बीच रास्ते में गाड़ी रोककर अपहरण की कोशिश करने लगे. इस दौरान उपयंत्री के साथ मारपीट भी की गई. उपयंत्री ने बताया कि मटेरियल के फर्जी भुगतान के लिए आरोपी दबाव बना रहे थे. ड्राइवर द्वारा वीडीयो बनाने की वजह से उन्होंने ड्राइवर से भी मारपीट की. हालांकि बाद में आरोपी उपयंत्री को छोड़कर ही भाग गए थे.
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
दबंगों की गुंडई की यह पूरी घटना नगर परिषद कार्यालय में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना के बाद दहशत में आए कर्मचारी जैसे-तैसे निकल कर उमरी थाना पहुंचे और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुदीप यादव के बेटे गोलू यादव, कल्लू किटी और डब्ल्यू शर्मा सहित आधा दर्जन गुंडों की लिखित शिकायत की. उमरी थाना पुलिस ने तीन ज्ञात और 3 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपहरण, जान से मारने की धमकी, शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है, लेकिन जो धाराएं लगी हैं वह सभी 7 साल से कम सजा वाली हैं. ऐसे में अगर आरोपियों के खिलाफ कोई और मामला भी पहले से दर्ज होगा तो उनकी गिरफ्तारी उस हिसाब से की जाएगी.
-अरविंद शाह, डीएसपी हेडक्वॉर्टर
Online Game: ठगी का शिकार हो रहे बच्चे, बाल संरक्षण आयोग ने की बैन करने की मांग
शिवपुरी |