जबलपुर।9 मार्च को विधानसभा में पेश होने वाले बजट (MP Budget 2022) में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी की झलक दिखाई देगी. चुनावी मिशन 2023 से पहले के इस बजट में सरकार का पूरा जोर रहेगा कि सभी वर्गों को साधा जाए. वहीं दो साल से कोरोना की वजह सेपूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है. बढ़ती महंगाई को देखते हुए प्रदेश की जनता ने राज्य सरकार से मांग की है कि इस बार का बजट महंगाई पर लगाम लगाने वाला होना चाहिए. वहीं इस बजट को लेकर गृहिणियों का क्या कहना है कि उनके गृहस्थ जीवन पर इसका बहुत असर पड़ेगा. (shivraj government budget 2022)
महंगाई की वजह से रसोईघर खाली
लगातार बढ़ती महंगाई ने अगर सबसे ज्यादा किसी को प्रभावित किया है तो वह हैं गृहणियां, क्योंकि पहले के समय में कम रुपयों में ज्यादा समान आता था, जिससे रसोई घर का बजट कम हो तब भी काम चल जाता था. लेकिन अब महंगाई ने उनके किचन को खाली कर दिया है. गृहिणी रश्मि पटेल बताती हैं कि पहले आराम से 1 या 2 हजार रुपये में किचन भर जाता था, लेकिन अब महंगाई के चलते आलम यह हो गया है कि इसके दोगुने रुपए खर्च करने के बाद भी किचन में अधिकतम सामान नहीं आ रहे हैं.