जबलपुर (Jabalpur News)।मध्य प्रदेश के सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा (Industries Minister Omprakash Saklecha) शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर जबलपुर पहुंचे. जहां वह कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना काल में उद्योगों का जो समय रहा है, वह बहुत ही बुरे दौर से गुजरा है, पर अब धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं. अगले वर्ष भी हम कई नई इंस्ट्रीज शुरू करने वाले हैं, जिसकी तैयारियां की जा रही हैं.
कमलनाथ सरकार ने रोक दी थी उद्यमियों की योजनाएं
सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सरकार ने रोक दिया था. इसके बाद पुनः हमारी सरकार आई तो हमने इसे और बारीकी से समझा और अधिक बेहतर तरीके से योजना शुरू की. ओमप्रकाश सकलेचा ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की सब्सिडी के पैसे जिनके रुके हुए हैं, उसे भी जल्द रिलीज किया जाएगा, सरकार किसी का भी नुकसान नहीं होने देगी.