मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

जबलपुर : गांव के बाहर मिला बच्चे का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - जबलपुर में बच्चे की हत्या

मृतक बालक गोसलपुर थाना अंतर्गत हृदय नगर गांव में रहता था. गांव मे ही उसकी दादी रहती हैं. 28 तारीख को खाना खाकर अपनी दादी के घर से निकला पर अपने मां-पिता के पास नहीं पहुंचा. परिवार वाले बच्चे को गांव में तलाश करते रहे पर वह नहीं मिला. जिसके बाद परिजनों ने बच्चे के गुम होने की सूचना गोशलपुर थाने में दर्ज करवाई.

minor boy dead body
गांव के बाहर मिला बच्चे का शव

By

Published : May 31, 2021, 3:42 PM IST

Updated : May 31, 2021, 4:11 PM IST

जबलपुर।28 मई को अपनी दादी के घर से खाना खाकर अपने माता-पिता के पास जाने को कहकर निकला 12 साल का बच्चा अचानक ही लापता हो गया. 2 दिन बाद बच्चे का शव गांव के बाहर पंप हाउस के पास मिला. बच्चे का शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो चुका था और कुत्ते उसे नोच रहे थे. यह दृश्य जब कुछ ग्रामीणों ने देखा तो तुरंत उन्होंने गोसलपुर थाना पुलिस को सूचना दी.

जानकारी के मुताबिक, मृतक बालक गोसलपुर थाना अंतर्गत हृदय नगर गांव में रहता था. गांव मे ही उसकी दादी रहती हैं. 28 तारीख को खाना खाकर अपनी दादी के घर से निकला पर अपने मां-पिता के पास नहीं पहुंचा. परिवार वाले बच्चे को गांव में तलाश करते रहे पर वह नहीं मिला. जिसके बाद परिजनों ने बच्चे के गुम होने की सूचना गोशलपुर थाने में दर्ज करवाई.

गांव के बाहर मिला बच्चे का शव

शेरवानी पहनकर फंदे से झूल गया युूवक: हत्या या आत्महत्या, पास में ही थे साड़ी से बने फंदे

गांव के बाहर मिला बच्चे का शव

बच्चे का शव गांव के बाहर जैसे ही मिला, इलाके में सनसनी फेल गई. सूचना के बाद एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवेश सिंह बघेल हृदयनगर गांव पहुंचे और गोसलपुर थाना पुलिस की टीम के साथ अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुट गए. प्रथम दृष्टया पुलिस इस पूरे प्रकरण को हत्या मानकर चल रही है. वहीं एसपी ने अज्ञात आरोपियों पर दस हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया है.

Last Updated : May 31, 2021, 4:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details