भोपाल। सीएजी के ऑडिट खाद्य वितरण में बड़ी गड़बडी मिलने के बाद जबलपुर में यूरिया निजी लोगों को बेचे जाने का मामला सामने आया है. लगातार गड़बडियां सामने आने को लेकर कांग्रेस जहां लगातार शिवराज सरकार पर निशाना साध रही है, वहीं बीजेपी भी पलटवार करने में पीछे नहीं हैं. यूरिया वितरण में गड़बड़ी को लेकर कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि अगले एक साल में इस तरह की कई और घोटाले सामने आएंगे, वहीं इस पर पलटवार करते हुए सरकार में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस ही इस तरह गड़बडियां करा रही है, इसलिए कमलनाथ भविष्यवक्ता बन गए हैं. MP Urea Distribution Scam
कमलनाथ ने साधा सरकार पर निशाना:प्रदेश में पोषण आहार गड़बड़ी के बाद जबलपुर में यूरिया वितरण में हुई गड़बडी से कांग्रेस को शिवराज सरकार पर निशाना साधने का एक और मौका मिल गया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने आरोप लगाया है शिवराज सरकार में भ्रष्टाचार की व्यवस्था बन गई है, पंचायत से लेकर मंत्रालय तक भ्रष्टाचार की व्यवस्था है. कांग्रेस को लगातार ऐसे मामले मिल रहे हैं, जिसका कांग्रेस जल्द खुलासा करेंगी. उन्होंने आरोप लगाया कि, "अगले 12 महीने घोटाले के रहेंगे, पिछले 18 साल में बीजेपी ने घोटालों का सिस्टम बनाया हुआ है. इसी की पोल आज खुल रही है, पोषण आहार घोटाले के सामने आने के बाद शिवराज को खुद नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए. उनके पास ही यह विभाग है, जिसके विभाग में मासूम गरीब बच्चों का पोषण छीना जाए उसे पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है. आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस इन मामलों को जोर-शोर से उठाएगी."