मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

भारतीय पर्यटन विभाग पर नहीं है मंदी का असर, यूनेस्को में शामिल होगा भेड़ाघाटः प्रहलाद पटेल - प्रहलाद पटेल

केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि, जिस तरह नेपाल ने 2019 को पर्यटन के लिए समर्पित किया. उसी तरह भारत भी अब 2020 को पर्यटन के लिए समर्पित करेगा.

prahlada patel, tourism minister
प्रहलाद पटेल, केंद्रीय मंत्री

By

Published : Dec 30, 2019, 7:38 PM IST

जबलपुर। केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि मंदी का असर पर्यटन उद्योग पर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि, भारत का पर्यटन देश- विदेश में काफी प्रसिद्ध है. इसलिए देशी- विदेशी पर्यटक बड़ी मात्रा में भारत आ रहे हैं. आने वाला साल देश के पर्यटन उद्योग के लिए समर्पित रहेगा.

प्रहलाद पटेल, केंद्रीय मंत्री

भेड़ाघाट को यूनेस्को की सूची में किया जाएगा शामिल
प्रहलाद पटेल ने कहा कि, भेड़ाघाट को जल्द ही यूनेस्को की सूची में शामिल किया जाएगा. जिस तरीके से नेपाल ने 2019 को पर्यटन के लिए समर्पित किया था. उसी तरह भारत भी 2020 को देशी पर्यटकों के लिए समर्पित करेगा. जिसके तहत प्रदेश के पर्यटन को बढ़ाने के लिए कई योजनाए चलाई जाएंगी. जिसमें भेड़ाघाट की भी अहम भूमिका होगी. उन्होंने कहा कि 2020 के बाद भारत सरकार का फोकस अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए होगा.

प्रहलाद पटेल ने रामबाई का किया समर्थन
प्रहलाद पटेल ने बीएसपी विधायक रामबाई सिंह का समर्थन करते हुए कहा कि, उन्होंने जो बयान दिया है वो देश के प्रति उनके प्यार को दर्शाता है. जो भी अपने देश से प्यार करता है, वह इसी तरह से सीएए का समर्थन कर रहा है. लेकिन कांग्रेस खुद भी भ्रमित है और ऐसे में ही मुद्दे उठाती है, जिससे लोग भ्रमित हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details