जबलपुर।धान की रोपाई के लिए पैड़ी प्लांटर नाम की एक मशीन से धान रोपाई का काम शुरु हुआ है. कमलनाथ सरकार में मंत्री लखन घनघोरिया ने खुद इस मशीन से धान की रोपाई कर किसानों को इसके फायदे बताए. प्रदेश सरकार ने यह मशीन एक किसान को पांच लाख रुपए का अनुदान देकर दिलाई है.
मंत्री लखन घनघोरिया ने चलाई धान रोपाई की मशीन, कहा-किसानों के लिए होगी समय की बचत - पैड़ी प्लांटर
कमलनाथ सरकार में मंत्री लखन घनघोरिया ने पैड़ी प्लांटर नाम की धान रोपाई की मशीन चलाकर मशीन के फायदे किसानों को बताए. मंत्री ने कहा कि यह मशीन थोड़ी महंगी है लेकिन किसानों के लिए बहुत काम की है. इस मशीन से किसानों का समय भी बचेगा और कृषि भी उन्नत होगी.
धान की रोपाई का काम सबसे कठिन माना जाता है. ऐसे में यह मशीन किसानों के लिए सरकार का एक अच्छा प्रयास होगा. मशीन के डेमोंसट्रेशन के लिए मध्यप्रदेश शासन के मंत्री लखन घनघोरिया खुद मशीन पर बैठे और खेत में धान की रोपाई की. मशीन को चलाना बहुत ही सरल काम है. उन्होंने कहा कि मशीन से काम तेजी से और सही तरीके से होता है और मजदूरों को भी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा कि मशीन महंगी है लेकिन किसानों के लिए फायदेमंद है. इससे किसानों का समय भी बचेगा और कृषि भी उन्नत होगी. मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार लगातार किसानों के हित के काम कर रही है. ऐसे में यह मशीन भी धान की खेती के लिए बहुत अच्छी साबित होगी.