मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

मॉडल एक्ट में संशोधन के खिलाफ कर्मचारी, एक दिवसीय हड़ताल कर जताया विरोध - Protest against Model Act in Jabalpur

प्रदेश सहित जबलपुर की कृषि उपज मंडियों में अधिकारी व कर्मचारी हड़ताल पर रहे, 71 साल में पहली बार मंडी के अधिकारी कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश लिया और काम बंद रखा. केंद्र सरकार के कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य अध्यादेश और मॉडल एक्ट के विरोध में ये हड़तला की गई.

Protest against Ordinance on Model Act
कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य अध्यादेश का विरोध

By

Published : Jul 16, 2020, 5:26 PM IST

Updated : Jul 16, 2020, 5:46 PM IST

जबलपुर।केंद्र सरकार के कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य अध्यादेश और मॉडल एक्ट में संशोधन के खिलाफ गुरूवार को प्रदेशभर के मंडी कर्मचारियों ने विरोध करते हुए एक दिवसीय सामूहिक हड़ताल की. जबलपुर संभाग में भी हड़ताल का खासा असर देखा गया. जबलपुर की कृषि उपज मंडी में सैकड़ों कर्मचारी इकट्ठा हुए और अपनी मांगें रखी साथ ही चेतावनी दी कि अगर सरकार इस ओर ध्यान नहीं देती है तो आने वाले समय में सभी कर्मचारी एकजुट होकर उग्र आंदोलन करेंगे.

कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य अध्यादेश का विरोध

मंडी कर्मचारी संघ के संभागीय अध्यक्ष दिलीप सिंह का कहना है कि अगर केंद्र सरकार का यह एक्ट लागू होता है तो बहुत से परिवर्तन हो जाएंगे जो कि ना मंडी के हित में होंगे और ना ही कर्मचारियों के. उन्होंने कहा की इससे सालों पुरानी परंपरा जमीदारी को बढ़ावा मिलेगा. वहीं कर्मचारी संघ के कुछ लोगों ने बताया की इसमें कर्मचारियों के लिए कोई प्रवधान नहीं हैं. अध्यादेश पूरी तरह से कर्मचारी विरोधी हैं. इस एक्ट के लागू होने के बाद कर्मचारियों को वेतन,भत्ता,पेंशन को लेकर समस्या जाएगी.

गजब का था सोशल डिस्टेंसिंग, लेकिन किसान हुए परेशान
कोरोना काल में सरकार के निर्देश है कि सोशल डिस्टेंस बनाकर और मास्क पहनकर ही लोग अपना काम करें. इस आदेश का मंडी कर्मचारियों ने बकायदा पालन किया और 6 फीट की दूरी रखकर अपना विरोध जताया, वहीं इस संकट काल के बाबजूद भी विरोध में बड़ी संख्या में महिला कर्मचारी भी शामिल हुई.

Last Updated : Jul 16, 2020, 5:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details