जबलपुर।लगातार हो रही बारिश से जबलपुर के आसपास पहाड़ियों में कई नए वाटरफॉल बन गए हैं. जिन्हें देखने को लिए लोगों की भीड़ जुट रही है. लेकिन सुरक्षा के इंतजाम न होने से यहां हादसे भी हो रहे हैं. पिछले दिनों वाटरफॉल के पास दो युवक बह गए, जिनमें से एक तो बचा लिया गया. जबकि दूसरे की मौत हो गई.
भारी बारिश के बीच प्रकृति ने ओढ़ी हरियाली की चादर, लोगों के आकर्षण का केंद्र बने वाटरफॉल - वाटरफॉल्स
जबलपुर जिले में हो रही तेज बारिश से जिले के आस- पास की पहाड़ियों पर कई वाटरफॉल बन गए हैं. जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. लेकिन इनके पास किसी प्रकार के कोई सुरक्षा के इंतजाम नहीं है. जिससे यहां दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है.
कटंगी के पास निदान वाटरफॉल
जबलपुर से लगभग 40 किलोमीटर दूर कटंगी ठीक पीछे विंध्याचल पर्वत माला है. यहां पहाड़ एकदम सीधे और बहुत ऊंचे हैं. इसलिए ऊपर से जब पानी गिरता है, तो वहां एक सुंदर वाटरफॉल बनता है. आसपास की हरियाली इस पूरे इलाके के सौंदर्य में चार चांद लगा देती है. लेकिन वाटरफॉल तक पहुंचने का रास्ता बहुत ही दुर्गम और कठिन है, यहां एक साथ कई वाटरफॉल देखने को मिलते हैं और बारिश की वजह से इन वाटरफॉल्स में बहुत पानी है, इसलिए इनका सौंदर्य देखते ही बनता है.
निदान के अलावा जबलपुर में बगदरी वाटरफॉल, संग्राम सागर वाटरफॉल, खंदारी का ओवरफ्लो, गौर नदी के वाटरफॉल जैसे छोटे- बड़े लगभग 10 नए पर्यटक स्थल तेज बारिश की वजह से इन दिनों जबलपुर में चर्चा में हैं. लेकिन पहाड़ों के पास होने की वजह से इन सभी तक पहुंचना कठिन होता है और पहाड़ी झरनों की तासीर लोगों को पता नहीं होती, इसलिए यह खूबसूरती के साथ ही दुर्घटनाओं को भी निमंत्रण देते हैं. निदान वाटरफॉल में दो दिन पहले दो युवक पानी के तेज बहाव में बह गए. एक को तो लोगों ने बचा लिया, लेकिन दूसरे की मौत हो गई. कुछ साल पहले बगदरी वाटरफॉल में एक साथ 12 लोगों की मौत हुई थी.