जबलपुर। हर साल 26 जनवरी को देश में गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. इस दिन हमारे देश का (Making Of Indian Constitution) संविधान लागू हुआ था, संविधान के निर्माण में पूरे 2 साल 11 महिने और 18 दिन का समय लगा था. वैसे तो संविधान का निर्माण डॉ भीमराव आंबेडकर ने किया था पर संविधान की जो मूलकृति (पुस्तक) बनी थी उसे बनाने में भी कई लोगों का योगदान था. जबलपुर के कलाविद ब्योहार राममनोहर सिंहा ने अपने हुनर से संविधान के प्रस्तावना पृष्ठ को अलंकृत किया है. उनका नाम संविधान की मूलकृति में स्वर्ण अक्षरों से लिखा हुआ है.
उम्मीदों पर खरे उतरे राममनोहर सिन्हा
संस्कारधानी यानि जबलपुर में एक से बढकऱ एक विभूतियों ने जन्म लिया. उन्हीं में से एक थे चित्रकार ब्यौहार राममनोहर सिन्हा. उन्होंने ही भारतीय संविधान के मुख्य पृष्ठ को अपनी तूलिका से सजाया और संवारा था. आज वह भले ही हमारे बीच न हों पर उनकी कला-चित्रकारिता आज भी संविधान की मूलकृति में जीवित है. उस समय संविधान की मूल प्रति को हर तरह से अद्वितीय बनाने के लिए प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने मशहूर चित्रकार नन्दलाल बोस से संपर्क किया था. उन्होंने अपने प्रिय शिष्य राममनोहर सिन्हा पर भरोसा जताया और संविधान के मुख्य पृष्ठ की डिजाईन का जिम्मा सौंप दिया. वह इस भरोसे पर पूरी तरह खरे उतरे और उन्होंने जो किया वह अद्वितीय था.
मूलकृति में भारतीय संस्कृति का है वर्णन
चित्रकार स्व. राममनोहर सिंहा ने मूलकृति के मुख्य पृष्ठ सहित करीब 12 से ज्यादा चित्रों को उकेरा, भगवान नटराज-सिंधुघाटी सभ्यता-नेता जी सुभाषचंद्र बोस-भारत का सम्रद्ध विविधतापूर्ण दृश्य सहित कई अन्य चित्र हैं जो संविधान की मूलकृति में है. उनके पुत्र डॉ. अनुपम सिंहा बताते हैं कि ये सभी चित्र उनके पिता ने भारतीय प्रतीकों से भारतीय संस्कृति को मिलाकर बनाया था. खास बात यह है कि संविधान की मूलकृति में कई अन्य चित्रों सहित प्रस्तावना पेज भी उन्होंने ही बनाया था और संविधान की मूलकृति में अपने हस्ताक्षर भी किए हैं. उन्होंने अपना नाम मुख पृष्ठ के दायें निचले कोने में कुछ इस तरह चित्रित कर दिया कि डिजाईन में राम आ गया.