मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

ई टीवी भारत की खबर का असर, राकेश सिंह ने स्थगित किया सांसद खेल महोत्सव - जबलपुर में बढ़ी कोरोना की रफ्तार

जबलपुर में 12 जनवरी से आयोजित होने वाले 'सांसद खेल महोत्सव' को सांसद राकेश सिंह ने स्थगित कर दिया है. उन्होंने बढ़ते कोरोना को इसका कारण बताया है. ईटीवी टीवी भारत ने भी इस आयोजन को लेकर सवाल खड़े किए थे.(Sansad Khel Mahotsav postponed in Jabalpur)

Sansad Khel Mahotsav postponed in jabalpur
सांसद खेल महोत्सव स्थगित

By

Published : Jan 9, 2022, 1:57 PM IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है. रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं. उसके बावजूद जबलपुर सांसद राकेश सिंह 'सांसद खेल महोत्सव' आयोजित करवा रहे थे, वर्तमान के हालातों को देखते हुए ई टीवी भारत ने प्रमुखता से इस पर सवाल उठाया था, क्या संकट के समय सैकड़ों लोगों को बुलाकर खेल महोत्सव करवाना जरूरी है. खबर का असर यह हुआ है राकेश सिंह ने खेल महोत्सव स्थगित करने का ऐलान कर दिया है. खेल महोत्सव में देश की कई जानी मानी हस्तियों सहित दिग्गज नेताओं को शामिल होना था.

जबलपुर में सांसद खेल महोत्सव स्थगित

12 जनवरी से होना था "सांसद खेल महोत्सव"

जीवन में खेल के महत्व को समझाने के लिए जबलपुर में 12 जनवरी से सांसद खेल महोत्सव का आयोजन होने जा रहा था. सांसद राकेश सिंह ने इसे स्थगित करने का फैसला ले लिया है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती से 23 जनवरी नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती तक खेल महोत्सव आयोजित करने का फैसला लिया था, जिसकी सारी तैयारियां पूर्ण हो चुकी थी. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, 12 जनवरी को अपने घर, कार्यक्षेत्र से ही कोरोना नियमों का पालन करते हुए सूर्य नमस्कार के आयोजन में शामिल हों.

कोरोना की तीसरी लहर के बीच सांसद खेल महोत्सव का आयोजन! स्वामी विवेकानंद की जयंती पर होगा शुरू

मध्यप्रदेश में बढ़ी कोरोना की रफ्तार

राकेश सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले दोबारा बढ़ रहे हैं और जबलपुर में भी संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. जन सुरक्षा व स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हमने सांसद खेल महोत्सव को आगामी समय के लिए स्थगित किया है.

खेल और राजनीति से जुड़ी कई हस्तियों को होना था शामिल

इस खेल महोत्सव में प्रसिद्ध खेलों के साथ-साथ पारंपरिक खेलों को भी शामिल किया गया था. सांसद खेल महोत्सव में खेल और राजनीति से जुड़ी कई हस्तियों को आमंत्रित किया गया था. जिसमें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री, कई मंत्री, मैरीकॉम जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हैं. वहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया जबलपुर आना था.

(Sansad Khel Mahotsav postponed in Jabalpur)

ABOUT THE AUTHOR

...view details