जबलपुर। मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है. रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं. उसके बावजूद जबलपुर सांसद राकेश सिंह 'सांसद खेल महोत्सव' आयोजित करवा रहे थे, वर्तमान के हालातों को देखते हुए ई टीवी भारत ने प्रमुखता से इस पर सवाल उठाया था, क्या संकट के समय सैकड़ों लोगों को बुलाकर खेल महोत्सव करवाना जरूरी है. खबर का असर यह हुआ है राकेश सिंह ने खेल महोत्सव स्थगित करने का ऐलान कर दिया है. खेल महोत्सव में देश की कई जानी मानी हस्तियों सहित दिग्गज नेताओं को शामिल होना था.
12 जनवरी से होना था "सांसद खेल महोत्सव"
जीवन में खेल के महत्व को समझाने के लिए जबलपुर में 12 जनवरी से सांसद खेल महोत्सव का आयोजन होने जा रहा था. सांसद राकेश सिंह ने इसे स्थगित करने का फैसला ले लिया है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती से 23 जनवरी नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती तक खेल महोत्सव आयोजित करने का फैसला लिया था, जिसकी सारी तैयारियां पूर्ण हो चुकी थी. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, 12 जनवरी को अपने घर, कार्यक्षेत्र से ही कोरोना नियमों का पालन करते हुए सूर्य नमस्कार के आयोजन में शामिल हों.
कोरोना की तीसरी लहर के बीच सांसद खेल महोत्सव का आयोजन! स्वामी विवेकानंद की जयंती पर होगा शुरू