जबलपुर।मध्यप्रदेश में खुले आसमान के नीचे पड़े अनाज को लेकर हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है. हाईकोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को सरकार को नोटिस जारी किया है और अहम दिशा निर्देश भी दिए हैं.
अधिवक्ता गुलाब सिंह की ओर से दायर की गई जनहित याचिका में कहा गया है कि मध्यप्रदेश में लाखों टन अनाज खुले आसमान के नीचे पड़ा हुआ है, जो बारिश के चलते खराब हो रहा है, लेकिन सरकार इस अनाज की चिंता नहीं कर रही है.
याचिका में कहा गया है कि पिछले 2 महीनों में मध्य प्रदेश सरकार ने 1975 रुपए प्रति क्विंटल की दर से प्रदेश में 170 लाख टन गेहूं की खरीद की है. वही जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग में ही 10 लाख टन से ज्यादा अनाज खुले आसमान के नीचे पड़ा है. लिहाजा सरकार अनाज को सुरक्षित रखने के लिए जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाए.