जबलपुर(Jabalpur)।सरकार ने शराब दुकान संचालकों (Wine Shop Operator) के लिए तमाम नियम बनाए हैं. जिसके तहत उपभोक्ताओं को बिल देना अनिवार्य है. लेकिन इसके बाद भी कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जहां दुकानदार बिल देने से मना कर देते हैं. उपभोक्ताओं का कहना है कि कई बार बिल मांगने पर दुकान संचालक शराब भी नहीं देते हैं. ऐसे में वह बिना बिल लिए शराब खरीद लेते हैं. वहीं मामले की जानकारी के बाद आबकारी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.
शराब में बिल हुआ अनिवार्य
एमआरपी से ज्यादा दाम पर बिक रही शराब को देखते हुए शासन ने सभी ठेकेदारों को निर्देश दिए हैं कि उनकी दुकानों में न सिर्फ बिल देना अनिवार्य होगा, बल्कि शराब के दामों की लिस्ट भी टंगी होनी चाहिए. इधर शराब उपभोक्ताओं का आरोप है कि मांगने पर भी दुकानदारों के द्वारा बिल नहीं दिया जा रहा है. वहीं बिल मांगने पर दुकानदार शराब देने से इनकार कर देते हैं. एक शराब उपभोक्ता ने बताया कि एमआरपी अगर किसी शराब का 170 रुपए है, तो दुकानदार 200 रुपए ले रहा है.
शराब विक्रेताओं के लिए यह नियम