जबलपुर। लॉकडाउन के दौरान शराब की बिक्री बंद होने के बावजूद नशे के कारोबारी और माफिया सक्रिय रहे. इसी कारण प्रदेशभर से बड़ी मात्रा में शराब जब्ती के मामले लगातार सामने आए. जबलपुर में भी पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब जब्त की. इस दौरान जिले में कफ सिरप और गांजा तस्कर भी सक्रिय रहे. पुलिस ने इस दौरान 23 बड़ी कार्रवाई की और लाखों रुपए की शराब अलग अलग जगहों से जब्त की. कई रसूखदार भी तस्करों के बचाव में सामने आए हैं, लेकिन प्रशासन की सख्ती के आगे किसी की एक न चली.
लॉकडाउन के दौरान शराब की तस्करी लॉकडाउन में शराब तस्करों को पकड़वाने के लिए कुछ स्थानीय नेता भी लगातार सक्रिय रहे. कैंट विधानसभा के विधायक अशोक रोहाणी अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर शराब तस्करों की सूचना पुलिस को देते रहे थे और पुलिस इन पर कार्रवाई करती रही. इसमें कई शराब तस्कर लग्जरी वाहनों पर विशेष अनुमति वाले आदेश चस्पा कर शराब ले जाते पकड़े गए.
लॉकडाउन के दौरान इन जगह हुई कार्रवाई
- 24 मार्च को ग्वारीघाट में 310 पाव जब्त
- 25 मार्च को बरगी में 60 लीटर कच्ची और 19 पाव अंग्रेजी शराब जब्त
- 30 मार्च को कोतवाली पुलिस ने 114 पेटी शराब की जब्त, वाहन चालक गिरफ्तार
- 1 अप्रैल को गोहलपुर में 92 पाव शराब जब्त हुई
- 4 अप्रैल को खमरिया में 55 लीटर कच्ची शराब जब्त
- 6 अप्रैल को बेलखेड़ा में 350 पाव शराब जब्त
- 7 अप्रैल को गोहलपुर में 1.70 लाख रूपए की 1400 बोतल कफ सिरप जब्त
- 11 अप्रैल को खमरिया के गधेरी के जंगल में 60 लीटर 5 ड्रम महुआ और शहपुरा में भी 70 पेटी शराब जब्त
- 15 अप्रैल को बेलबाग में कच्ची शराब की फैक्ट्री पकड़ी गई
- 17 अप्रैल को हनुमानताल में 300 शीशी कफ सिरप जब्त
- 18 अप्रैल को गढ़ा पुलिस ने शराब दुकान से बेची गई 6.5 लाख की 139 पेटी शराब जब्त की
- 23 अप्रैल को अधारताल,पनागर में 48 अंग्रेजी बोतल शराब जब्त
- 24 अप्रैल को विजयनगर में ठेकेदार के पार्टनर के घर से अंग्रेजी शराब जब्त
- 27 अप्रैल को 110 लीटर कच्ची शराब और एक कार जब्त
- 29 अप्रैल को तिलवारा के रामनगरा बस्ती में दो एंबुलेंस से कच्ची शराब जब्त
- 12 मई को अंग्रेजी और देशी शराब जब्त
- 19 मई को पनागर में युवक से 30 किलो गांजा जब्त
- 23 मई को कुंडम में खेती करने वाले युवक से 21 किलो गांजा जब्त
- 23 मई को बेलबाग में 70 पाव देशी, 109 पाव अंग्रेजी और 30 लीटर कच्ची शराब जब्त
- 26 मई को पुलिस ने 1.32 लाख रूपए की शराब सहित दो कार और एक दो पहिया वाहन जब्त किए
- 27 मई को गोरखपुर, पाटन में शराब जब्त
लॉकडाउन के चलते जिले भर में शराब दुकानें बंद रहीं. इस दौरान गांव-गांव कच्ची शराब बनाने की भट्टी शुरू हो गई. सील दुकानों से मिलीभगत कर कुछ ठेकेदारों ने तस्करों के जरिए कॉलोनियों और बस्तियों में मनमाने दाम पर देसी और अंग्रेजी शराब बेची.
इसमें कई पुलिसकर्मियों के भी संरक्षण की बात भी सामने आई हैं, लेकिन पुख्ता सबूत ना मिलने पर वह बच निकले. गोहलपुर और हनुमान ताल पुलिस ने 1800 बोतल कफ सिरप के साथ रीवा, शहडोल और सतना के आरोपियों को दबोचा है.