जबलपुर।शहर से लगे चूल्हा गोलाई पहाड़ी पर तेंदुआ देखे जाने की खबर से आस-पास के क्षेत्र में एक बार फिर हड़कंप मच गया है, जहां करीब 5 से 6 तेंदुए देखे जाने का दावा किया जा रहा है. कई दिनों बाद तेंदुआ देखे जाने की खबर के बाद लोगों अनावश्यक घर से निकलना बंद कर दिया है. फिलहाल दहशत में आए रहवासियों ने इसकी सूचना वन विभाग को भी दे दी है. जानकारों के मुताबिक अभी कुछ दिनों तक तेंदुआ की चहलकदमी बंद थी, लेकिन अचानक तेंदुआ देखे जाने पर यह संभावना जताई जा रही है कि तेंदुए ने फिर से पहाड़ी को बसेरा बना लिया है.Leopard in Jabalpur
फिर वापस लौट रहे तेंदुए: दरअसल जबलपुर नागपुर हाईवे पर स्थित चूल्हा-गोलाई के आसपास का एरिया तेंदुओं का पिछ्ले 15 दिनों से नया डेरा बन गया है, यहां बीते 15 दिनों में अलग-अलग जगहों पर 6 से अधिक तेंदुओं को मूवमेंट करते हुए देखे गए हैं. हाल ही में चूल्हा गोलाई के नारायणपुर गांव में एक गाय पर तेंदुए के हमले के बाद वन विभाग की टीम द्वारा किए गए निरीक्षण में ये बात सामने आई है, हालांकि ये इलाका बरगी और बरेला के जंगलों से लगा हुआ है, जो हमेशा से ही तेंदुओं का बसेरा रहा है. लेकिन नया हाईवे बनने के दौरान चले निर्माण कार्य के कारण तेंदुए इस जगह को छोड़कर चले गए थे, अब हाईवे तैयार होने के बाद तेंदुए इस जगह पर लौट आए हैं.