मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

जज के खिलाफ लामबंद वकीलों ने किया काम बंद - जबलपुर में जज के खिलाफ लामबंद वकील

जबलपुर जिला अदालत में जिला जज के खिलाफ अधिवक्ता संघ ने आंदोलन शुरू करते हुए कोर्ट के सभी वकील 2 दिनों के लिए हड़ताल चले गए हैं.

Lawyers mobilized against Jabalpur district judge stopped work
जज के खिलाफ लामबंद वकील

By

Published : Feb 5, 2021, 8:50 PM IST

जबलपुर। जिला अधिवक्ता संघ ने जबलपुर जिला अदालत के न्यायाधीश की कोर्ट का बहिष्कार कर दिया है. अधिवक्ता संघ के ऐलान पर कोई भी वकील जिला जज की अदालत में पैरवी नहीं करेंगे. विरोध में वकील 2 दिनों के लिए हड़ताल चले गए हैं.

जज के खिलाफ लामबंद वकील

वकीलों से बदसलूकी करने का आरोप

अदालत की लिफ्ट एक साल से बंद रहने, अदालत परिसर में अब तक बैंक, पोस्टऑफिस, ऑडिटोरियम और कैंटीन का निर्माण ना होने की शिकायत करने वकील जज से मिलने गए थे. वकीलों का आरोप है कि संघ जब इन मांगों को लेकर जज से मिला तो उन्होंने उनके साथ साथ बदसलूकी की.

जज बदलने की मांग

जबलपुर जिला अधिवक्ता संघ ने जिला जज के तबादले की मांग की है और तबादला ना होने पर उनकी कोर्ट का बहिष्कार जारी रखने की चेतावनी दी है.

जिला अधिवक्ता संघ ने इस मामले पर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, प्रशासनिक जज और रजिस्ट्रार जनरल से भी शिकायत की है. जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुधीर नायक का कहना है कि अगर जिला जज का तबादला नहीं किया जाता तो वकीलों का ये आंदोलन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details