जबलपुर। यूं तो सुर सामाज्ञी लता मंगेशकर के देश ही नहीं पूरी दुनिया में अनगिनत दीवाने हैं, उनके कंठ से निकलते सुर कानों के जरिए अंतर्मन को पहुंचकर असीम सुकून देते हैं. मध्यप्रदेश की संस्कारधानी में भारत रत्न लगा मंगेशकर के एक ऐसे फैन हैं, जो कैनवास पर पूरी दुनिया बसाने का हुनर रखते हैं, यही वजह है कि इन्होंने लता मंगेशकर का पूरा जीवन कैनवास पर जीवंत कर रखा है.
रामकृपाल नामदेव लता मंगेशकर के अनूठे फैन हैं, जो लता मंगेशकर की 35 से ज्यादा बेहद खूबसूरत पेंटिंग बना चुके हैं, जिनमें से उनकी दो कलाकृतियों को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में जगह मिली है, एक कलाकृति में रामकृपाल में लता मंगेशकर के चित्र में उनके पूरे जीवन से जुड़ी सैकड़ों छोटी-छोटी तस्वीरें बनाई है, ये तस्वीर अपने आप में अनूठी है, एक ही तस्वीर में अनेक तस्वीरें देखकर सबकी आंखें खुली की खुली रह जाती हैं.