जबलपुर।ग्वालियर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कांग्रेस नेताओं ने जमकर निशाना साधा. पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा कि चंबल की माटी गद्दारी बर्दाश्त नहीं करती, इसलिए वहां अब बगावत होगी. जहां बीजेपी और ज्योतिरादित्य सिंधिया दोनों की हार होने वाली है.
पूर्व मंत्री का सिंधिया-शिवराज पर तंज, सांप-नेवले की दोस्ती ज्यादा दिन नहीं चलती - सांप-नेवले की दोस्ती ज्यादा दिन नहीं चलती
पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने सीएम शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सांप और नेवले की दोस्ती न तो ज्यादा दिन चल सकती है और न उन्हें कैडर में बांधा जा सकता है. चंबल की जनता इन्हें जरूर सबक सिखाएगी.
लखन घनघोरिया ने कहा कि शिवराज और महाराज को चंबल की जनता से ही करारा जवाब मिलेगा. कोरोना काल में चंबल की जनता भी पलायन-बेरोजगारी से परेशान थी. लेकिन अब चुनाव पास देखकर बीजेपी नेताओं को चंबल की याद सताने लगी है. चंबल की भी जनता कोरोना काल की त्रासदी को नहीं भुला पाएगी और चुनाव में बीजेपी को सबक सिखाएगी.
इधर बीजेपी के सदस्यता अभियान पर लखन घनघोरिया ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है क्योंकि आज भी 75 से 80 प्रतिशत कार्यकर्ता ऐसे हैं, जिनके डीएनए में कांग्रेस है, वो किसी भी कीमत पर बीजेपी में शामिल नहीं होंगे. चंबल में बीजेपी उम्मीदवारों को बीजेपी के ही स्थानीय नेता सबक सिखाएंगे, जिनमें दलबदल की राजनीति को लेकर खासा असंतोष है.