जबलपुर।24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने भी कमर कस ली है. कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे लखन घनघोरिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए सभी विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान खुद इस बात को स्वीकार कर चुके हैं षड़यंत्र के तहत कमलनाथ सरकार गिराई गई थी. इसलिए जनता उन्हें जबाव देगी.
लखन घनघोरिया, पूर्व मंत्री फिर बनेगी कमलनाथ सरकार
लखन घनघोरिया ने कहा कि बीजेपी ने जनादेश को अनादर करके एक चुनी हुई सरकार को गिराया है. इसलिए कांग्रेस ने पूरी ताकत के साथ इस चुनाव मैदान में उतरेगी. पार्टी उपचुनाव में 24 विधानसभा सीटों में से 20 सीटों पर जरूर जीतेगी. उन्होंने कहा कि 2018 का विधानसभा चुनाव कमलनाथ के नाम पर लड़ा गया था. कमलनाथ को जनता ने चुना था तो शिवराज सिंह चौहान को प्रदेश की जनता ने नकार दिया था. इसलिए एक बार फिर से कमलनाथ सरकार वापसी करेगी.
लखन घनघोरिया ने कहा कि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए नेताओं ने भी जनादेश का अपमान किया है. इसलिए जनता इन नेताओं को भी सबक सिखाने का काम इस उपचुनाव में करेगी. यह सभी नेता कांग्रेस के दम पर चुनाव जीते थे न की अपने दम पर. इसलिए अब जनता इनसे हिसाब चुकाएगी. पूर्व मंत्री ने कहा कि यह चुनाव भी कमलनाथ के नेतृत्व में लड़ा जाएगा और प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी.