मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

अजय विश्नोई के समर्थन में आए लखन घनघोरिया - support of Ajay Vishnoi

शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार के बाद झलके अजय विश्नोई के दर्द में कांग्रेस लगातार तंज कस रही है. अब पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने शिवराज सरकार पर तंस कसते हुए अजय विश्नोई का समर्थन किया है.

Lakhan Ghanghoria came in support of Ajay Vishnoi
अजय विश्नोई-लखन घनघोरिया

By

Published : Jan 4, 2021, 6:30 PM IST

Updated : Jan 4, 2021, 6:37 PM IST

जबलपुर।शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार में महाकौशल और विंध्य को एक बार फिर अछूता किया गया, जिस पर मंत्री पद के प्रबल दावेदार और पाटन विधायक अजय विश्नोई ने ट्वीट कर अपनी ही सरकार को आड़े हाथों लिया, इधर अब अजय विश्नोई के समर्थन में पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया भी उतर आए है.

अजय विश्नोई के समर्थन में आए लखन घनघोरिया

सिर्फ अजय विश्नोई ही नहीं तमाम जनमानस में है दर्द

अजय विश्नोई को शिवराज मंत्रिमंडल में शामिल न करने पर पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा कि जिस तरह से अपना दर्द अजय विश्नोई ने बया किया है, ये सिर्फ उनका ही नहीं बल्कि महाकौशल और विंध्य के जनमानस का. उन्होंने कहा कि जब मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तब सिर्फ जबलपुर में ही दो मंत्री थे जबकि भाजपा सरकार में महाकौशल की पूरी तरह से अनदेखी की जा रही है.

विधायक की स्थिति पर कटे परिंदे जैसी

पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा कि आज भले ही भाजपा में कई विधायक है, पर महाकौशल विंध्य के विधायक आज अपने आपको बेहाल समझ रहे है. पूर्व मंत्री ने कहा की आज भाजपा के विधायकों की स्थिति पर कटे पंख के परिंदे जैसी हो गई है. उन्होंने कहा कि आज जो ट्वीट पर अजय विश्नोई की वेदना छलक रही है, वह बिल्कुल सही है.

Last Updated : Jan 4, 2021, 6:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details