जबलपुर।जबलपुर जिले में गोसलपुर थाना के शंकरगढ़ में रहने वाले 25 वर्षीय राहुल सिंह का शव पुलिस थाने के पास बरामद किया गया. थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर कंकालनुमा शव मिला. शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि राहुल सिंह की हत्या चाकू से की गई है. बताया जा रहा है कि प्राइवेट पार्ट्स में करीब 25 से ज्यादा वार किए गए. आक्रोशित परिजनों ने नेशनल हाईवे 30 पर जाम लगा दिया. परिजनों की मांग है कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए और फिर उनके मकान को भी जिला प्रशासन जमींदोज करें
अपहरण किया गया था युवक का
अंदेशा लगाया जा रहा है कि आरोपियों ने राहुल सिंह की हत्या उसके गायब होने के अगले दिन ही कर दी थी, क्योंकि जिस स्थिति में उसका शव मिला है, वह पूरी तरह से कंकाल में बदल गया. राहुल के अपहृत होने के बाद बदमाशों ने फिरौती के लिए फोन किया था. फोन पर 15 लाख रु. की डिमांड की गई थी. इसके बाद पुलिस अलर्ट मोड में आ गई. पुलिस तफ्तीश कर रही थी कि हत्यारों ने राहुल को मौत के घाट उतार दिया.
क्या आपसी रंजिश के चलते हुई राहुल की हत्या ?