जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय जबलपुर पहुंचे, कैलाश विजयवर्गीय ने महंगाई के ऊपर बयान देते हुए कहा कि पेट्रोल और डीजल के दामों के बढ़ने की मुख्य वजह कांग्रेस है, क्योंकि कांग्रेस ने ही पेट्रोल और डीजल के दामों को अंतरराष्ट्रीय बाजार से जोड़ दिया था, इसके चलते अब पेट्रोल और डीजल अंतरराष्ट्रीय बाजार के हिसाब से ही घटता और बढ़ता है.
'कांग्रेस ने लगाई पेट्रोल में आग' कांग्रेस की वजह से महंगा हुए पेट्रोल-डीजल के दाम
कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि जब पेट्रोल और डीजल की नीति कांग्रेस ने बदली थी, तो अब कांग्रेस को आंदोलन करने की जरूरत नहीं है, उसका आंदोलन नौटंकी है, हालांकि कैलाश विजयवर्गीय यह नहीं बता पाए, कि बीते 7 सालों से देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, तो फिर उन्होंने नीति क्यों नहीं बदली गई.
संकुचित सोच के कारण हमेशा तुष्टिकरण की राह पकड़ लेते हैं दिग्विजय सिंह : विजयवर्गीय
जबलपुर में मध्य प्रदेश ओलंपिक संघ के चुनाव होने हैं, ओलंपिक संघ के चुनाव राजनीतिक रूप से बड़े महत्वपूर्ण होते हैं, इसलिए इसमें खुद कैलाश विजयवर्गीय उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग वन मंत्री विजय शाह और खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह जबलपुर आ रहे हैं, इसकी बैठक होगी. हालांकि पहले से ही तय है कि रमेश मेंदोला एक बार फिर ओलंपिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष होंगे, लेकिन एक औपचारिकता जबलपुर में की जा रही है.