जबलपुर।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (kailash vijayvargiya rakesh singh meeting) गुरूवार को अचानक जबलपुर पहुंचे. सुबह 11 बजे पहुंचे विजयवर्गीय के साथ बीजेपी के विधायक रमेश मेंदोला भी साथ थे. दोनों नेता जबलपुर सांसद राकेश सिंह के निवास पहुंचे जहां लगभग 2 घंटे तक इन नेताओं के बीच मैराथन बैठक हुई. बैठक में महाधिवक्ता प्रशांत सिंह भी शरीक हुए.
बंद कमरे में 2 घंटे तक हुई कैलाश विजयवर्गीय और राकेश सिंह की मुलाकात, बैठक के निकाले जा रहे सियासी मायने - बीजेपी नेताओं की बैठक से सियासी हलचल तेज
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (kailash vijayvargiya rakesh singh meeting) गुरूवार को अचानक जबलपुर पहुंचे.जहां लगभग 2 घंटे बीजेपी सांसद राकेश सिंह से उनकीमैराथन बैठक हुई.
![बंद कमरे में 2 घंटे तक हुई कैलाश विजयवर्गीय और राकेश सिंह की मुलाकात, बैठक के निकाले जा रहे सियासी मायने jabalpur kalish vijayvargiya rakesh singh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14176536-128-14176536-1642068358863.jpg)
बैठक के निकाले जा रहे सियासी मायने
मध्य प्रदेश के दो दिग्गज नेताओं के बीच हुई इस मैराथन बैठक के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं. खास बात यह है कि राकेश सिंह से मुलाकात के बाद कैलाश विजयवर्गीय मीडिया से भी मुखातिब हुए लेकिन उन्होंने बैठक को लेकर कुछ भी नहीं कहा, लेकिन इस दौरान उन्होंने यह जरूर कहा कि मीटिंग में क्या बात हुई यह समय आने पर मीडिया को जरूर बताया जाएगा. उनके इस बयान के बाद से मध्य प्रदेश की राजनीति में हलचल मच देखी जा रही है.
प्रह्लाद पटेल और जालम सिंह पटेल से भी मिलेंगे कैलाश
राकेश सिंह से मुलाकात करने के बाद कैलाश विजयवर्गीय नरसिंहपुर के लिए रवाना हो गए हैं. यहां वे केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल और पूर्व मंत्री जालम सिंह पटेल से भी मुलाकात करेंगे. कैलाश विजयवर्गीय का अचानक से जबलपुर आना और फिर भाजपा के दिग्गज नेताओं से मुलाकात करने का यह सिलसिला कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है, हालांकि दोनों ही नेताओं ने इसे एक सामान्य मुलाकात बताया है.