जबलपुर। महाकौशल दौरे पर केंद्रीय मंत्री महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक अलग ही रूप देखने को मिला. केंद्रीय मंत्री सिंधिया, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, (BJP National President JP Nadda) सीएम शिवराज सिंह, (CM Shivraj Singh) वीडी शर्मा (VD sharma) के साथ अनुसूचित जनजाति मोर्चा सोशल मीडिया प्रभारी आशीष अहिरवार के घर पहुंचे. वहां सिंधिया ने ना सिर्फ आशीष को बिस्किट सर्व किया बल्कि उनके किचन तक पहुंच गए. यहां आशीष की मां अपने हाथों से सभी अथितियों के लिए नाश्ता बना रही थी.
किचन में पहुंचे सिंधिया:घमापुर निवासी भाजपा कार्यकर्ता आशीष अहिरवार के घर नाश्ता करने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा-शिवराज सिंह-वीडी शर्मा के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे थे. सभी दिग्गज नेता बैठकर नाश्ता कर रहे थे इसी दौरान केंद्रीय मंत्री अचानक से ही उठकर पहुंच गए किचन में जहां आशीष अहिरवार का परिवार नाश्ता बना रहा था. सिंधिया ने आशीष की मां गनेशी बाई से पूछा कि माता जी क्या बना रहे हो. जिस पर उन्होंने हंसते हुए बताया कि आप लोगो के लिए भजिया. उसके बाद सिंधिया ने आशीष की मां का हाथ अपने हाथों में लेते हुए कहा कि माता जी अपना आशीर्वाद दीजिए.
JP Nadda Jabalpur Visit: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को दिया चुनावी जीत का मंत्र, सीएम ने कहा अक्षय कुमार का मैं बड़ा प्रशंसक
आशीर्वाद मिला तो जोड़ लिए हाथ:अचानक से ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपने किचन में देखकर आशीष के परिवार अचंभित रह गए. आशीष की मां ने कहा कि ये गरीब का घर है. तब उन्होंने कहा कि, आदमी दिल से अमीर होता है. सिंधिया ने कहा मैं आपके घर आता रहूंगा. गनेशी बाई ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के सिर पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद भी दिया. फिर सिंधिया गनेशी बाई का हाथ पकड़कर जे.पी नड्डा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के पास लेकर आए. यहां जे.पी नड्डा-शिवराज सिंह और वीडी शर्मा ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया.
Scuffle in BJP Leaders: जे पी नड्डा की सुरक्षा में चूक! भाजपाईयों में हुई धक्का-मुक्की, शिवराज ने मोर्चा संभालते हुए इस अंदाज में लगाई फटकार
रुकना था 10 मिनिट बीत गए आधे घंटे:भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा सीएम शिवराज सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया को आशीष के घर आधे रुकना था. लेकिन सभी दिग्गज नेता आधे घंटे तक आशीष और उनके परिवार के बीच रहे. इस पूरे कार्यक्रम में सबसे अलग छाप छोड़ी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जिनकी छवि महाराज की है पर जबलपुर दौरे के दौरान आशीष के घर मे वो बिल्कुल अलग ही नजर आए. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आशीष की मां गनेशी बाई को सभी लोगो से मिलवाया भी.