मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Jyotiraditya Scindia in Jabalpur: सिंधिया ने की मोदी सरकार के काम की तारीफ बोले- पीएम के साथ कदम मिलाकर चलना वक्त की जरूरत - ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की पीएम मोदी के काम की तारीफ

जबलपुर में आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के कामों की तारीफ करते हुए कहा कोरोना काल में लोगों के खाने से लेकर उनके स्वास्थ्य की चिंता का काम भी देश के प्रधान सेवक पीएम मोदी ने किया था.(Jyotiraditya Scindia in Jabalpur)

Union Minister Jyotiraditya Scindia
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

By

Published : May 31, 2022, 6:32 PM IST

जबलपुर। शहर में आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हुए. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कन्या पूजन से कार्यक्रम की शुरुआत की. मानस भवन में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में बीजेपी के तमाम पदाधिकारी कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आम लोग मौजूद रहे. इस मौके पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से बात करते हुए मोदी सरकार की उपलब्धियों का जमकर बखान किया.(Jyotiraditya Scindia in Jabalpur)

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की पीएम मोदी के काम की तारीफ

सरकार का लक्ष्य, 100 प्रतिशत लाभ जनता को मिले:ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के 8 साल पूरे हुए हैं. इन बीते साल में सरकार जन कल्याण गरीब कल्याण के लिए पूरी तरह से समर्पित रही है. 8 साल के इस सफर में रोजाना तेजी आ रही है. कोरोना काल का सामना हमने पूरी ताकत से किया. इसके बावजूद भी देश के आर्थिक विकास में तेजी देखी गई है. सिंधिया ने कहा कि सभी योजनाओं का 100 प्रतिशत लाभ जनता को प्राप्त हो यही सरकार का लक्ष्य है.

मोदी सरकार की नीतियों का किया बखान:सिंधिया का कहना है कि बीते 75 सालों से भारत विदेशों से वैक्सीन आयात करता था, लेकिन कोरोना काल में पीएम मोदी के नेतृत्व में एक साथ दो-दो वैक्सीन का निर्माण कर 18 देशों को निर्यात करने का काम किया गया है. पीएम मोदी सर्विस डिलीवरी की रफ्तार बढ़ाना चाहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पहली बार गरीबी की दर 22 फीसदी से घटाकर 12 से 10 फीसदी तक आई है, इसको लाने का काम भी नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हुआ है. देश में पहली बार ऐतिहासिक काम हो रहे हैं, इस वजह से ही देश में बार-बार मोदी के नेतृत्व में सरकार बन रही है. (Jyotiraditya Scindia praise PM Modi work)

भाजपा का संकल्प, सेवा समर्पण और कल्याण है. पीएम मोदी ने 100 करोड़ जनता के जनधन के खाते में 15 लाख करोड़ रुपए की राशि पहुंचाने का दावा किया है. देश में स्वच्छता की अलख जगाने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक काम किया है. कोरोना काल में लोगों के खाने से लेकर उनके स्वास्थ्य की चिंता का काम भी देश के प्रधान सेवक पीएम मोदी ने किया था. केन्द्र सरकार ने इस साल 60 हजार करोड़ नल-जल योजना के लिए स्वीकृत किए हैं. गरीबों को 9 करोड़ उज्जवला के कनेक्शन दिए गए हैं. किसानों के लिए बीमा योजना शुरु की गई. पीएम मोदी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना अब वक्त की जरूरत है.

- ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details