जबलपुर।भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन पर जबलपुर आए. यहां डुमना एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. जेपी नड्डा ने कहा -"दोस्तों यह कोई मेरा व्यक्तिगत स्वागत नहीं है. जिस विचारधारा पर आप काम कर रहे हो, उसके मूर्त रूप में एक संगठन के अध्यक्ष के रूप में मुझे भी कार्य करने का मौका मिला. आपने उस विचारधारा का स्वागत किया जिसके लिए चार-चार पीढ़ियों ने अपने आप को खपा दिया, तब आपकी पार्टी का विशेष स्थान बना है ". उन्होंने कहा कभी बीमारू समझे जाने मध्यप्रदेश की आज 'विकास' पहचान बन गई है.
कोरोनाकाल में भाजपा ने की सबसे ज्यादा मदद: जेपी नड्डा ने कहा कि देश में 10.40 लाख राजनीतिक बूथ हैं. हम अभी तक 8.50 लाख बूथों तक अपने काम का विस्तार कर चुके हैं. हमारी पार्टी ने डिजिटल रूप से 64 हजार 634 बूथों पर अपने काम को आगे बढ़ाया है. भाजपा का बखान करते हुए नड्डा ने कहा कि बीजेपी अकेली ऐसी पार्टी है, जिसके कार्यकर्ताओं ने कोरोना के दौरान जनता के बीच जाकर सेवा का काम किया है. हमारे कार्यकर्ताओं ने करीब 50 करोड़ के खाने के पैकेट, 30 करोड़ और 3 करोड़ सेनिटाइजर जनता को बांटे हैं
एमपी बना विकासशील प्रदेश: जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा यहां इतनी आसानी से नहीं पहुंची. अब तक हमारी 4 पीढ़ियों ने खुद को खपाया है. उन कार्यकर्ताओं को याद करने के लिए नमो ऐप पर कमल पुष्प सेक्शन है. उसमें कार्यकर्ताओं की जीवनी अपलोड की गई है. मध्य प्रदेश में 1,397 कार्यकर्ताओं की जीवनी को इसमें जोड़ा गया है, जिन्होंने पार्टी के लिए अपना सर्वस्व अर्पण कर दिया. इकोनॉमी की दृष्टी से देखें तो मध्यप्रदेश लीड लेने वाला स्टेट है. पहले प्रदेश को बीमारू राज्य के नाम से जाना जाता था. लेकिन जबसे प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है तबसे विकासशील प्रदेश बन गया है.