मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने ली योजनाओं की समीक्षा बैठक, हर वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य - जबलपुर

ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह

By

Published : Feb 15, 2019, 12:36 AM IST

Updated : Feb 15, 2019, 6:15 PM IST

2019-02-15 00:26:26

ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने गुरूवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, लागू होने वाले योजनाओं पर किए चर्चा

जबलपुर। जिले के प्रभारी और ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने गुरूवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में जबलपुर में चल रही योजनाओं की समीक्षा की गई.इस बैठक में अधिकारियों ने बताया कि जिले में किसान कर्ज माफी योजना, बेरोजगारी भत्ता, इंदिरा ज्योति जैसी तमाम योजनाओं की तैयारियां चल रही हैं, जिनका फायदा जल्द लोगों को मिलने लगेगा.

प्रभारी मंत्री प्रियव्रत सिंह के मुताबिक जय किसान ऋण माफी योजना के तहत जबलपुर जिले में अब तक 60 हजार किसानों ने आवेदन दिया है, जिन्हें जल्द ही कर्ज माफी के प्रमाणपत्र वितरित किए जाएंगे. इसके साथ ही बेरोजगारी भत्ते के लिए भी लगातार बेरोजगारों की सूची तैयार की जा रही है. प्रभारी मंत्री ने बताया कि योजनाओं को लागू करनें में किस तरह की दिक्कत आ रही है, इसकी समीक्षा की गई है.

जबलपुर में होने वाली कैबिनेट मीटिंग के लिए प्रभारी मंत्री प्रियव्रत सिंह ने वित्त मंत्री तरुण भनोट और सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया को बधाईयां दी हैं. प्रभारी मंत्री ने कहा कि इन्हीं के प्रयासों से जबलपुर में कैबिनेट मीटिंग का आयोजन होने जा रहा है, जिसका लाभ आने वाले समय में जबलपुर को मिलेगा. इस बैठक में प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोट, सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया, विधायक संजय यादव, विधायक विनय सक्सेना शामिल हुए.

Last Updated : Feb 15, 2019, 6:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details