जबलपुर। रांझी पुलिस ने खण्डवा जिले में सी कंपनी में पदस्थ एक जवान कमलेश मार्को को मंडला जिले के बीजाडांडी से गिरफ्तार किया है. जवान कमलेश जबलपुर की 6वीं बटालियन से एसएलआर राइफल और 40 से ज्यादा कारतूस चोरी कर फरार हो गया था. रांझी पुलिस ने जवान कमलेश मार्को को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी के राइफल बरामद कर लिए हैं.
जवान कमलेश मार्को गिरफ्तार, राइफल और कारतूस की चोरी का आरोप - जबलपुर
रांझी पुलिस ने खण्डवा जिले में सी कंपनी में पदस्थ एक जवान कमलेश मार्को को गिरफ्तार कर लिया. जवान कमलेश जबलपुर की 6वीं बटालियन से एसएलआर राइफल और 40 से ज्यादा कारतूस की चोरी कर फरार हो गया था.
दरअसल खण्डवा जिले में पदस्थ जवान कमलेश मार्को मंगलवार को जबलपुर की एसएएफ की 6वीं बटालियन में पहुंचा और आर्मोरर में पुरानी जान-पहचान का फायदा उठाकर एसएलआर बंदूक और कारतूस लेकर फरार हो गया. जिसके बाद बंदूक सहित कारतूस चोरी होने की खबर मिलने के बाद आनन-फानन में एसएएफ के अधिकारियों ने रांझी थाने में अपनी शिकायत दर्ज करवाई.
रांझी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर जांच शुरू की. पुलिस को जानकारी लगी कि जवान कमलेश मार्को नशे का आदी है. खंडवा में अपनी कंपनी के अधिकारियों को बिना बताए वो जबलपुर आया और 6वीं बटालियन में पुरानी जान-पहचान का फायदा उठाकर एसएलआर बंदूक और कारतूस लेकर फरार हो गया. इधर लापरवाही बरतने पर एसएसएफ के डीआईजी ने आरमोरर विभाग में पदस्थ 5 जवानों को निलंबित कर दिया है.